प्रयागराज में माघ मेला 2026 में सबसे ज़्यादा चर्चा "सतुआ बाबा" की हुई है, जो एकजाने-माने आध्यात्मिक गुरु हैं, जिनकी पुरानी परंपरा और आलीशान लाइफस्टाइल का मेलवायरल हो रहा है. जहां उनका आश्रम मठ जैसी सादगी दिखाता है, वहीं बाहर उनकी मौजूदगीकी पहचान एक फ्लीट से होती है जिसमें ₹2 करोड़ की पोर्श 911 टर्बो और ₹3 करोड़ कीलैंड रोवर डिफेंडर के साथ-साथ रे-बैन सनग्लास जैसी डिज़ाइनर एक्सेसरीज़ शामिल हैं.सतुआ बाबा राज्य के धार्मिक और राजनीतिक माहौल में एक बड़ा असर बन गए हैं, उन्हेंअक्सर वाराणसी और गोरखपुर में होने वाले खास इवेंट्स में देखा जाता है. उन्होंनेआलोचना का क्या जवाब दिया? और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सतुआ बाबा के बीचक्या लिंक हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.