वाराणसी के मशहूर मणिकर्णिका घाट के रीडेवलपमेंट और रानी अहिल्याबाई होल्कर कीमूर्ति को हुए नुकसान को लेकर विवाद हो गया है. 10 जनवरी को तोड़फोड़ का एक वीडियोवायरल हुआ. जिसके बाद पाल-बघेल समुदाय और राजनीतिक हस्तियों ने विरोध प्रदर्शन शुरूकर दिया, अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 जनवरी को खुद मौके पर पहुंचे और काम काजायजा लिया. मौके पर पहुंचने के बाद योगी ने किसको फटकार लगाई? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.