15 जून 2016 (Updated: 15 जून 2016, 08:33 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
एक तरफ मोदी जी इंडिया को क्लीन करने में लगे हैं. दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का एक छोरा उसकी ऐसी-तैसी करने में लगा है.
मध्यप्रदेश में लोगों का खुले में टट्टी करना मना है. बड़वानी जिले का केस है. पिछले कई महीने से पानसेमल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अफसर इस कोशिश में लगे हैं कि गांव से खुले में टट्टी जाना बंद हो जाए. इसके लिए वहां संडास भी बनवाया गया है. पर ऐसा हो नहीं रहा.
मंगलवार को गांव का रामसिंह टट्टी करने के लिए खेतों में चला गया. वापस आकर पान की दुकान पर मजे से पान खा रहा था. तभी पानसेमल पुलिस आई और भर ले गई उसे जीप में. रामसिंह के ऊपर सीआरपीसी की धारा 151 लगी है. पुलिस वालों ने उसे समझाने की कोशिश की कि खुले में टट्टी न करे. पर रामसिंह उल्टा पुलिस वालों को लगा सुनाने.
गिरफ्तारी के बाद पहले उसे पानसेमल के सब-डीविजनल मजिस्ट्रेट अभय खरारी के पास ले जाया गया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. एसडीएम खरारी का कहना है कि रामसिंह खुद तो खुले में टट्टी करता ही है और साथ में गांव के लोगों को भी ऐसा करने के लिए उकसाता है.
रामसिंह अकेला ऐसा नहीं है उस गांव का जो खुले में टट्टी जाने वाला. रामसिंह के भाई का कहना है कि गांव के संडास में पानी नहीं था. इसलिए मेरा भाई खेत में हल्का होने गया था. गांव वालों का कहना है कि संडास में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. रात में बहुत दिक्कत होती है. ऊपर से पानी का टैंकर भी 2 दिन पर आता है. संडास में गंध मची रहती है. साफ-सफाई का तो कोई नामो-निशान नहीं है. इसलिए हम खेतों में जाने के लिए मजबूर हैं.