The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Hide Girlfriend in Suitcas...

सूटकेस में गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था, एक ठोकर लगी और पकड़ा गया, वीडियो वायरल

Viral Video: एक लड़का सूटकेस के साथ बॉयज हॉस्टल में जा रहा था. फिर वहां ऐसा कुछ हुआ कि सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ. उन्होंने सूटकेस खोला. अंदर से निकली एक लड़की. आगे जो पता चला, जानकर आप भी सिर पकड़ लेंगे.

Advertisement
Haryana University Boys Hostel Viral Video
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
रवि सुमन
12 अप्रैल 2025 (Published: 03:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक लड़का अपने हॉस्टल के भीतर घुस रहा है. पास में एक सूटकेस है. गेट के पास ड्यूटी कर रहे गार्ड्स को सब नॉर्मल ही लग रहा था. तभी सूटकेस किसी चीज से टकराया और अंदर से किसी के चीखने की आवाज आई. गार्ड्स सतर्क हो गए. आवाज किसी लड़की की थी. इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती गई. एक महिला गार्ड ने लड़के से पूछा कि सूटकेस में क्या है. लड़का नर्वस हो गया. डरते-डरते बोला कि सूटकेस में कपड़े और डेली यूज की चीजें हैं. लेकिन सूटकेस का वजन ज्यादा होने के कारण लड़के को उसे उठाने में दिक्कत हो रही थी. एक गार्ड को गड़बड़ी का संदेह हो गया. और तब तक मामला काफी गंभीर था. वहां कई छात्र जमा हो गए.

गार्ड ने सोचा कि अगर सच में सूटकेस में कोई इंसान है, तब तो बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. क्योंकि हो सकता है कि उसकी किडनैपिंग हुई हो या वो घायल अवस्था में हो. इसलिए लड़के से सूटकेस खोलने को कहा गया. फिर महिला गार्ड ने खुद से ही उसे खोला. अंदर एक लड़की बैठी थी. बाहर का माहौल देखकर वो डर गई और सूटकेस में ही बैठी रही. आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए.

गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था लड़का 

संयोग से लड़की सुरक्षित थी. दोनों से जब पूछताछ की गई तो माहौल थोड़ा हलका हो गया. क्योंकि पता चला कि सूटकेस में बंद लड़की, उस लड़के की गर्लफ्रेंड है. और लड़का बॉयज हॉस्टल में लड़की को ले जाना चाहता था. इसलिए गार्ड को धोखा देने के लिए उसने ये तरीका अपनाया.

किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो देखिए-

ये भी पढ़ें: कर्मचारी का सात शब्दों वाला इस्तीफा वायरल हुआ, लोग अपने Resignation के किस्से सुनाने लगे

यूनिवर्सिटी ने इस घटना पर क्या कहा?

वीडियो हरियाणा के शहर सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी का बयान भी आया है. वहां के जनसंपर्क अधिकारी ने इसे मामूली घटना बताया है. उन्होंने कहा है कि छात्र बस शरारत कर रहे थे. लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वो पकड़े गए. इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

वीडियो: तिलोत्तमा ने पैसों को लेकर क्या किस्सा सुनाया जो अब वायरल हो रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement