दर्दनाक वीडियो: तमिलनाडु में पैरासेलिंग करता आदमी गिरा
छुट्टी का दिन. आदमी पैरासेलिंग करने जाता है. ऊपर उड़ता है. नीचे गिर जाता है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सन्डे को कोयम्बटूर में कोडिसिया के एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की गोल्डन जुबली मनाई जा रही थी. उसमें पैरासेलिंग इवेंट भी ऑर्गनाइज़ किया गया था.
मल्लेश्वर राव. उम्र 53 साल. पैरासेलिंग करने पहुंचे. रोकड़ा खर्चा किया कुल 500. 20 मिनट के लिए मजे लेने थे. लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने खुद पर ग्लाइडिंग वाली पेटी बांधी. उड़ान भर दी. उड़ान के दौरान वो हवा में कुछ 60 फ़ीट पर टंगे हुए थे. और तभी वो नीचे गिर पड़े. उनके कूल्हे और हाथ-पांव टूट गए. फ़ौरन से पहले उन्हें कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
पैरासेलिंग क्लब के डायरेक्टर 'ग्लाइडर' बाबू का कहना है कि मल्लेश्वर राव ने हवा में ही अपनी पेटी खोल दी थी. उसी पेटी से वो पैराशूट से बंधे थे. पेटी खुलते ही वो नीचे गिर पड़े. जिससे उनकी मौत हो गयी.
वीडियो दर्दनाक है. किसी को चोट लगने या इंसानी टूट-फूट की तस्वीरें अगर आपको विचलित कर देती हैं तो मत देखें. बच्चों की पहुंच से कतई दूर रखें.
https://youtu.be/gdebOvBpnJw