केंद्रीय मंत्री को किडनैप करने की कोशिश, कैसे पकड़ा गया आरोपी?
निरंजन ज्योति की गाड़ी ढाबे के बाहर खड़ी थी. आरोप है कि तभी एक शख्स उनकी गाड़ी में घुसा और कार स्टार्ट करने ले जाने लगा.

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) को किडनैप करने की प्लानिंग से जुड़ा केस सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने निरंजन ज्योति को उनकी गाड़ी समेत किडनैप करने का प्लान बनाया था. हालांकि, उस वक्त केंद्रीय मंत्री गाड़ी में नहीं थी. आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया. निरंजन ज्योति के ड्राइवर ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.
घटना लखनऊ में बंथरा के कानपुर रोड इलाके की है. वहां प्रधान ढाबे के बाहर आरोपी ने कथित तौर पर किडनैपिंग की कोशिश की. निरंजन ज्योति की गाड़ी ढाबे के बाहर खड़ी थी. आरोप है कि तभी एक शख्स उनकी गाड़ी में घुसा और कार स्टार्ट करने ले जाने लगा. पता चला कि निरंजन ज्योति तो गाड़ी में हैं ही नहीं. तभी मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा और उसकी पिटाई की.
ड्राइवर चेतारमा ने शिकायत में बताया कि 16 जनवरी को सुबह केंद्रीय मंत्री को लेने एयरपोर्ट पहुंचना था. निरंजन ज्योति वाली गाड़ी के साथ दो अन्य गाड़ियां एस्कॉर्ट के लिए थीं. कोहरे के चलते फ्लाइट लेट हो गई तो वो लोग प्रधान ढाबा पर चाय पीने रुक गए. इसी दौरान आरोपी गाड़ी में घुसा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान दीपक उपाध्याय के तौर पर हुई है. वो मथुरा के राया का रहने वाला है. आलमबाग में परिवार के साथ किराए पर रहता था. आरोपी ने कथित तौर पर बताया कि उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसको लकेर वो पुलिस अधिकारी से मिलने की कोशिश कर रहा था. बोला कि वो पुलिस की गाड़ी समझकर मंत्री की गाड़ी में बैठ गया. कार स्टार्ट करने को लेकर उसके पास कोई जवाब नहीं था.
ये भी पढ़ें- यूपी: पुलिसवालों ने व्यापारी को किडनैप कर मांगे पैसे, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा!
बंथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 447, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. खबर है कि कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भी भेज दिया गया है.
वीडियो: तारीख़: कश्मीर से किडनैप हुए विदेशी टूरिस्ट, शह-मात का खेल!