The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mamata banerjee gives unique wedding gift to babul supriyo

ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को दिया ये वेडिंग गिफ्ट

संसद सत्र और शादी की तैयारियों में एक साथ बिजी बाबुल सुप्रियो के सामने आई प्रॉब्लम, दीदी ने सॉल्व की.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
9 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 08:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बाबुल सुप्रियो की बीसों उंगलियां घी में, मुंडी कढ़ाई में है. आज यानी तारीख 9 अगस्त को वो दूल्हा बनने वाले हैं. इससे पहले वो बहुत जल्दी जल्दी बहुत कुछ बन चुके हैं. पहले सिंगर बने. खूब गाने गाए. फिर बंगाल से सांसद. फिर मोदी की कैबिनेट में मंत्री बन गए. इतना कुछ बनने के बाद भी दूल्हा बनने में एक मुश्किल पेश आ रही थी. खैर हल भी हो गई है. कैसे, ये बताते हैं. बाबुल की शादी हो रही है रचना शर्मा से. रचना दिल्ली बेस्ड एयर होस्टेस हैं, जेट एयरवेज की. 2014 में दोनों मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में मिले और कुछ-कुछ हो गया. यहां प्यार लिखने की मनाही नहीं है लेकिन कुछ दिमाग खुद भी तो लगाओगे न. ये देखो दोनों की फोटो. babul-supriyo तो अभी बाबुल फुल स्पीड में शादी की तैयारी कर रहे थे. सादी शादी. अमा सादगी वाली शादी. ज्यादा तामझाम नहीं. इसलिए फाइव स्टार में पार्टी न देकर बंग भवन में कमरे लेना चाहते थे. बंग भवन बंगाल सरकार के अंडर में आता है. अफसरों से बात की कि भैया 14 कमरे चाहिए. अफसरों ने बत्ती बुझा दी. कहा इंपॉसिबल. एक मंत्री के नाम 14 कमरे बुक ही नहीं हो सकते. बाबुल परेशान. कुछ समझ में न आ रहा कि क्या करें. तो उन्होंने टेक्स्ट मैसेज किया ममता बनर्जी को. "दीदी कमरों का इंतजाम करा दो प्लीज. जो रेंट होगा वो मैं दे दूंगा." ममता को मैसेज मिला तो उन्होंने तुरंत कॉल बैक करके कहा- अरे टेंसन छोड़ो. तुम्हारे कमरे बुक हो जाएंगे. और किराया भी नहीं देना. मेरी तरफ से ये वेडिंग गिफ्ट है. बाबुल फूल के कुप्पा हो गए हैं. इसका असर दोनों के पॉलिटिकल विरोध पर भी पड़ेगा. बंगाल के सांसद की हैसियत ममता सरकार को घेरने वाले की थे. आदर्श ग्राम योजना में जो राज्य सरकारें धुर खेल कर रही हैं, उसी सिलसिले में. लेकिन अब तो मामला चौचक है. जो भी होगा शादी के बाद होगा.

Advertisement