The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maison Sere wins ugliest man o...

सबसे बदसूरत आदमी का अवॉर्ड पाने को मचा हुड़दंग

खूबसूरती सबको भाती है. उसके चर्चे भी खूब होते हैं. ये साहब भले अवार्ड झटक लिए बदसूरत आदमी का लेकिन हैं खूबसूरत. देखने को निगाह चाहिए

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
10 दिसंबर 2015 (Updated: 19 दिसंबर 2015, 08:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का कंपटीशन नहीं था ये. कि कोई भी कंटेस्टेंट को देख awwww वाह करे. इस कंपटीशन में उतरने के लिए जिगरा चाहिए होता है. जिम्बाब्वे में हर साल होता है ये कंपटीशन. सबसे बदसूरत मर्द और औरत का. साल 2015 का अवॉर्ड मिला है माइसन सिएर को. 42 साल के सिएर को जजों ने 'अगली ऑफ द ईयर' का मुकुट पहनाया. इनके आगे के टूटे दांतों और चेहरे के भद्दे एक्सप्रेशंस के कारण. अब तक इस राजगद्दी पर विराजमान थे विलियम मैस्विनू. साहब 2012 से कुर्सी से चिपके थे. अब नया शहंशाह मिला है. मैस्विनू और बाकी के कंटेस्टेंट ने इस फैसले पर सवाल उठाया. कहा कि जज साब ये चीटिंग है. उसके सिर्फ दांत टूटने की वजह से बदसूरत नहीं हो जाता. देखो हम हैं नैचुरल बदसूरत. या हम भी अवॉर्ड जीतने के लिए दांत तुड़वा लें. लेकिन ख्वातीनों हजरात फैसला तो हो चुका था. सिएर ने 500 डॉलर का इनाम अपनी टेंट में खोंसते हुए कहा- हरंटे कहीं के. https://www.youtube.com/watch?v=qp_mHPWHMTs

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement