The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • maharashtra massive fire at gloves factory in shambhaji nagar at least 6 killed

दस्ताना फ़ैक्ट्री में लगी आग, 6 की मौत, दर्जनों घायल!

आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

Advertisement
maharashtra glove factory fire
फ़ैक्ट्री शंभाजी नगर के वालुज MIDC क्षेत्र में है. (ये फ़ोटो सांकेतिक है, सोशल मीडिया से ली गई है)
pic
सोम शेखर
31 दिसंबर 2023 (Published: 09:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविवार, 31 दिसंबर की तड़के महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक दस्ताने बनाने वाली फ़ैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई. इस घटना में कम से कम छह कर्मियों की मौत हो गई है. कई और घायल हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

आग लगने का सही-सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. जांच जारी है.

अधिकारियों के मुताबिक़, दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया. सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, मगर कुछ लोग बच नहीं पाए. फ़ायर अफ़सर मोहन मुंगसे ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया,

“हमें 2:15 बजे एक कॉल आई. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए हैं. हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किया.”

इंडिया टुडे से जुड़े इसरारुद्दीन चिश्ती के इनपुट के मुताबिक़, फ़ैक्ट्री रात में बंद थी और जब आग लगी, तब कर्मचारी सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के वक़्त इमारत के अंदर क़रीब 10-15 लोग फंसे हुए थे.

ये भी पढ़ें - मुंबई: 20 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 6 की मौत, कई घायल

गुरुवार, 21 दिसंबर को इसी तरह की एक घटना रिपोर्ट हुई थी. नवी मुंबई में एक औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फ़ैक्ट्री में आग लग गई थी. मुंबई से क़रीब 35 किलोमीटर दूर तलोजा MIDC इलाक़े में एक फ़ैक्ट्री में रात क़रीब 8.30 बजे आग लग गई. आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया था कि 12 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर क़ाबू पाने में आठ घंटे लग गए थे.

Advertisement