The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra Governor Ch Vidyas...

महाराष्ट्र के राजभवन में तोड़ी दीवार, निकला ये बड़ा बंकर

राजभवन के नीचे मिला 5 हजार स्क्वायर फुट का बंकर.

Advertisement
Img The Lallantop
Source-Devendra Fadnavis twitter
pic
आशीष मिश्रा
17 अगस्त 2016 (Updated: 17 अगस्त 2016, 09:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
5 हजार स्क्वायर फुट का बंकर, जिसमें डेढ़ सौ मीटर लंबी, 3 मीटर चौड़ी और 12 फीट ऊंची सुरंग. 13 कमरे. कमरों में लोगों के रहने की भी व्यवस्था. कमरे भी ऐसे कि शेल स्टोर, गन शेल, कार्टेज स्टोर की तख्तियां लगी हुई हैं. बीच-बीच में बाकायदा ग्रिल लगी है. और दीवारें ऐसी ठस हैं जैसे चट्टान. वेंटिलेशन का फुल इंतजाम है और पानी की निकासी का भल हिसाब-किताब. और ये सब खोजा किसने? महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने.
DSC_6758

तीन महीने पहले की बात है. पुरानी चीजों के जानकारों ने उनको बताया कि राजभवन में अंग्रेजों के टाइम की एक सुरंग है. उसका पता नहीं चल पा रहा था काहे कि दीवार से उसका मुंह बंद था. इस भवन को पहले गवर्नर हाउस कहा जाता था. ब्रिटिश गवर्नर गर्मी की छुट्टियों में रहने आते थे. आजादी के बाद से इसे बंद कर दिया. राज्यपाल बोले, खोल डालो और क्या. राजभवन मालाबार हिल्स में है. तीन तरफ से समंदर से घिरा हुआ है.
Cp_vXoTWgAAjOvR
Source-Devendra Fadnavis twitter

12 तारीख को पीडब्ल्यूडी वाले दया मोड में आए. उनने दरवाजा-वरवाजा तोड़ डाला. येह्ह 20 फुट लंबा गेट लगा था बंकर में घुसने को. गवर्नर अपनी पत्नी संग उसे देख आए. बिलकुल वैसा ही इंतजाम लगता है कि संकटकाल आ जाए, तो फैमिली और खास लोगों को लेकर छुप रहो. और कल तो महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस भी जा पहुंचे देखने. मार फोटो-वोटो डाल ट्विटर पाट दिए. वीडियो भी बनाए. आप भी देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=Pn2gvXgRiOM

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement