The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya Pradesh seoni Opened the Dicky of a scooter poisonous Russell Viper snake came out.

सब्जियां रखने के लिए खोली थी स्कूटी की डिकी, निकल आया जहरीला सांप, फिर...

Madhya Pradesh: रत्नेश नाम का शख्स सब्जियां खरीदने के लिए घर से कुछ दूर बाहुबली चौक गया हुआ था. सब्जियां खरीदने के बाद उन्हें रखने के लिए जैसे ही उसने स्कूटी की डिकी खोली तो रत्नेश के होश उड़ गए. डिकी में Russell Viper बैठा हुआ था.

Advertisement
Madhya Pradesh seoni Opened the Dicky of a scooter poisonous Russell Viper snake came out.
युवक की डिगी से निकला जहरीला सांप (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
14 फ़रवरी 2025 (Published: 12:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फर्ज कीजिए कि आप अपनी पसंदीदा स्कूटी पर बैठकर बाजार गए हुए हैं. आपको मम्मी ने कुछ सब्जियां खरीदने के लिए बोला है. लेकिन जैसे ही आप खरीदी हुई सब्जियां रखने के लिए स्कूटी की डिकी (Dicky) खोलते हैं. तो उसमें से एक जहरीला सांप कुंडली मारकर सामने बैठ जाता है. खैर कल्पना करना छोड़िए. ऐसा ही कुछ वास्तव में हुआ है, मध्यप्रदेश के रहने वाले रत्नेश के साथ. जैसे ही रत्नेश ने अपनी स्कूटी की डिकी ओपन की, वैसे ही सामने से एक रसेल वाइपर सांप निकल आया. फिर क्या हुआ, बताते हैं.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े पुनीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का है. जानकारी के मुताबिक, रत्नेश नाम का शख्स सब्जियां खरीदने के लिए घर से कुछ दूर बाहुबली चौक गया हुआ था. सब्जियां खरीदने के बाद उन्हें रखने के लिए जैसे ही उसने स्कूटी की डिकी खोली तो रत्नेश के होश उड़ गए. डिकी में ‘रसेल वाइपर’ (Russell Viper) प्रजाति का सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. इसके बाद, शख्स ने तुरंत डिकी बंद कर दी और उसकी सांस में सांस आई. मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

थोड़ी देर में सर्प मित्र ‘प्रवीण तिवारी’ ने पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि स्कूटी से मिला सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है. रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है, जिसके डसने से इंसान की जान जा सकती है. फिलहाल सांप को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'स्कूटी में पेट्रोल की रक्षा करता है सांप', वीडियो देख आप भी सतर्क हो जाइए

कुछ दिनों पहले इसी तरह का मामला देखने को मिला था. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में एक व्यक्ति लंबे डंडे से स्कूटी की सीट खोलता है. सीट खोलने पर एक सांप स्कूटर के पेट्रोल टैंक के चारों तरफ़ लिपटा नज़र आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. कुछ यूजर्स ने इसे अजगर बताया तो कुछ ने इसे नॉर्मल बताया. अगली बार आप भी गाड़ी चलाने से पहले उसे सावधानीपूर्वक चेक जरूर कर लें.

वीडियो: एक शख्स को सांप ने सात बार काटा? सच्चाई जानकर सिर चकराना तय है

Advertisement