क्या कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए? मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में पूछा गया सवाल
विवाद बढ़ा तो आयोग ने पेपर बनाने वाले पर लिया एक्शन, अब MPPSC का कोई भी काम नहीं कर सकेंगे

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार, 19 जून को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा हुई. इस परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद हो गया है. सवाल कश्मीर (Kashmir) और पाकिस्तान (Pakistan) पर आधारित था. दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के सेट A, B, C और D में कश्मीर को लेकर कथन और तर्क आधारित सवाल पूछा गया था.
सवाल था-
क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए?
इसके साथ दिए गए दो तर्क थे
तर्क I: हां, इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा.
तर्क II: नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी.
इस सवाल के जवाब में विकल्प थे.
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं
आजतक के रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक विवादित सवाल वायरल होते ही बवाल मच गया. लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ पूछा कि इस तरह के सवाल के पीछे की क्या मानसिकता है. इस मामले में कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा. विवाद बढ़ता देख लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए उस पर MPPSC के सभी कामों को करने से रोक लगा दी है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा,
इस सवाल को देखने के बाद संज्ञान में आया कि सवाल विवादास्पद है. इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को भविष्य के लिए आयोग के सभी कामों से डिबार करने का नोटिस दिया है.
आयोग ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.