The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar college students claim dead snake found in canteen food hospitalised banka

बिहार: कॉलेज कैंटीन में छात्रों ने खाना खाया, फिर उसमें निकला मरा हुआ सांप, 15 की तबियत बिगड़ी

ये घटना Bihar के बांका की है. छात्रों ने बताया कि वो पहले भी खाने की गुणवत्ता को लेकर कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी रही. और अब ये हो गया.

Advertisement
dead snake was found in food
इससे पहले भी बिहार के स्कूलों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
17 जून 2024 (Published: 07:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के बांका में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की कैंटीन के खाने में कथित तौर पर सांप मिला (dead snake was found in food) है. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों ने बताया कि जिस खाने में सांप मिला था उसे खाने के बाद कम से कम 10-15 छात्रों की तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई.

छात्रों के मुताबिक़, 13 जून की रात वो लोग खाना खाने गए. इस दौरान उन्हें मतली और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगीं. बाद में उन्हें खाने में एक छोटा मरा हुआ सांप मिला. खाना एक प्राइवेट मेस द्वारा दिया गया था. इसके बाद छात्रों को कथित तौर पर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. इंडिया टुडे से जुड़े प्रिय रंजन साहू की रिपोर्ट के मुताबिक़, छात्रों ने पहले भी खाने की गुणवत्ता को लेकर कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की थी. लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी रही.

घटना के बाद बांका के DM अंशुल कुमार, SDM और SDPO ने मामले की जांच के लिए कॉलेज का दौरा किया. सब-डिविजनल अफ़सर (SDO) ने बताया कि उन्होंने जांच कर ली है. मेस मालिक पर जुर्माना लगाया गया है. उनका कहना है कि छात्रों को समझाने के बाद खाना फिर बनाया गया. और प्रिंसिपल और छात्रों ने एक साथ खाना खाया.

मिड डे मील में कई बार मिली छिपकली 

बीते फरवरी महीने में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मिड-डे मील खाने से कई बच्चे बीमार हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीमार बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा बताई गई. ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड का था.

साल 2023 में बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के खाने में छिपकली मिलने के भी कई मामले सामने आए थे. सितंबर 2023 में सीतामढ़ी के एक सरकारी स्कूल में खाना खाने से 24 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. पांच की हालत तो इतनी बगड़ गई कि उन्हें सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के रिखौल गांव के प्राइमरी स्कूल में ये घटना घटी. बताया गया कि कक्षा एक और दो के बच्चे भोजन कर रहे थे तभी छिपकली की बात सामने आई.  उस दिन भोजन में चावल के साथ आलू और सोयाबीन की सब्जी बनी थी.

ये भी पढ़ें:- यूपी में सरकारी स्कूल की मिड-डे मील वाली वायरल थाली का सच ये है!

इससे पहले मई 2023 में बिहार के सारण में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में छिपकली मिली थी. इस खाने को खाने से करीब 36 बच्चों की तबियत बिगड़ी गई थी. मामला डुमरी पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय का था.

16 जुलाई, 2013 को सारण जिले के ही एक प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील में जहरीला पदार्थ मिला था. जिसे खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे. 

वीडियो: सेहत: खाना खाते ही गैस, लूज मोशन और थकान होने लगती है? कारण जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()