मध्यप्रदेश का CM बनने जा रहे मोहन यादव का 'मुस्लिमविहीन' वाला ट्वीट वायरल
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव (MP new CM Mohan Yadav) के नाम का ऐलान होते ही उनका एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने भूटान की तारीफ़ की है क्योंकि वो 'मुस्लिमविहीन' देश भी है.

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण की डेट आ गई है. खबरों के मुताबिक बुधवार, 13 दिसंबर को मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही उनका एक पुराना वीडियो और एक ट्वीट वायरल हो गए हैं. मोहन यादव के बारे में बताया जाता है कि वो तलवारबाजी जानते हैं. वीडियो इसी से जुड़ा है. पहले वो देखें, फिर ट्वीट के बारे में बताएंगे.
अब बात ट्वीट की. मोहन यादव का ये ट्वीट 6 साल पुराना है. उनके मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद लोग गूगल करने लगे कि मोहन यादव आख़िर हैं कौन. गूगल करते-करते जनता के हाथ लगा 2 सितंबर, 2017 का ये ट्वीट. इसमें मोहन यादव ने भारत के पड़ोसी देश भूटान की काफी तारीफ़ की है. लिखा है कि ये बहुत सुंदर देश है. क्यों सुंदर देश है? इसके उन्होंने कई कारण गिनाए हैं. जैसे कि आबादी कम है, लोग शिक्षित और संस्कारयुक्त हैं. और एक कारण ये भी कि ये देश ‘मुस्लिमविहीन’ है.
मोहन यादव ने लिखा है,
"भूटान बहुत सुन्दर देश है. 7 लाख की आबादी, शिक्षित और संस्कारयुक्त लोग. शादी बाद घर जवाई बनने की प्रथा. मुस्लिम, गरीबी, अपराधविहीन देश."
अब मोहन यादव का ये ट्वीट वापस ज़िंदा हो गया है. इसे फिर से शेयर किया जा रहा है और उन पर 'मुस्लिम विरोधी' होने का आरोप लग रहा है. लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनकी तुलना भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी से कर रहे हैं, जिन्होंने संसद में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे.
इस ट्वीट पर जितने कॉमेंट्स तब नहीं आए, उससे कहीं ज़्यादा अब आ चुके हैं. साथ ही CM चुने जाने के कुछ ही घंटों में मोहन यादव के नाम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है.
वीडियो: MP CM मोहन यादव के नाम की सिफारिश किसने की, मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को किनारे लगा क्या संदेश दिया?