अमेरिका के बिहेवरल साइंटिस्ट जॉन बी. कालहौन ने चूहों के कुल 4 जोड़े चुने. उन्हेंसुख-सुविधाओं से लैस एक जगह पर लम्बे समय तक रखा. नतीजतन उनकी तादाद हज़ारों मेंपहुंच गई. उनके सोशल से लेकर सेक्शुअल ओरिएंटेशन तक सब बदल गए. ऐसा विनाश शुरु हुआकि चूहों ने अपने ही बच्चे खा डाले. आखिर इस परीक्षण में ऐसा क्या पता चला, जोइंसानों के लिए सबक बन गया. और ह्यूमन सोशियोलॉजी को मिली एक नई दिशा. क्या कहानीहै चूहों पर हुए इस एक्सपीरिमेंट की, जिसे कहा गया ‘यूनिवर्स 25’ या ‘बिहेवरलसिंक’. जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.