The Lallantop
Advertisement

दोस्त को मार दिया, फिर पुलिस को कनफ्यूज करने के लिए लाश के बगल में सांप रख दिया

भोपाल में बस ड्राइवर के मर्डर का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया

Advertisement
madhya-pradesh-cobra
ड्राइवर नवल के शव के पास रखा गया कोबरा (बाएं) और दाएं मध्य प्रदेश पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर | सोर्स : आजतक
14 जुलाई 2022 (Updated: 14 जुलाई 2022, 09:46 IST)
Updated: 14 जुलाई 2022 09:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक बस ड्राइवर की हत्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बस ड्राइवर को सांप ने नहीं काटा था, बल्कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की थी. मर्डर के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी दोस्त ने शव के पास मरा हुआ कोबरा सांप रख दिया था. पुलिस के मुताबिक शराब पीने के दौरान बस ड्राइवर और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

भोपाल पुलिस ने क्या बताया?

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र की है. भोपाल के एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने आजतक से बातचीत में कहा,

'बुधवार, 13 जुलाई को बस ड्राइवर नवल सिंह की लाश उसके दोस्त संदीप बाघमारे के घर पर मिली थी. उसकी संदीप बाघमारे से गहरी दोस्ती थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो लाश के पास ही एक कोबरा सांप भी मरा पड़ा मिला. पुलिस ने जब संदीप बाघमारे से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात को नवल और उसके दोस्तों ने मिलकर शराब पी थी. रात ज्यादा होने की वजह से नवल उसके ही घर पर सो गया. अगले दिन सुबह देखा तो नवल की मौत हो गई थी.'

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?

जब नवल के शव के पास कोबरा पड़ा मिला तो सभी को यही लगा कि रात को सोते समय सांप के काटने से नवल की मौत हो गई होगी. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी भदौरिया ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सांप के काटे जाने की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने बताया,

'पोस्टमार्टम में नवल के शरीर में कोई जहर नहीं मिला और ना ही शरीर पर सांप के काटे जाने का कोई निशान पाया गया. पीएम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि नवल की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. ऐसे में पुलिस को पूरा माजरा समझने में देर नहीं लगी.'

फिर संदीप ने कबूला कैसे मर्डर किया?

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह के मुताबिक जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के न काटने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने संदीप से सख्ती से पूछताछ शुरू की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले तो संदीप ने भटकाने की कोशिश की. लेकिन, फिर उसने कबूल किया कि रात को विवाद के दौरान उसने नवल के मुंह और नाक में कपड़ा ठूंस कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस को जांच से भटकाने के मकसद से उसकी लाश के पास मरा हुआ सांप रख दिया था.

भोपाल पुलिस के मुताबिक अब संदीप से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने नवल का मर्डर अकेले ही किया था या फिर इस काम में उसकी कुछ और लोगों ने भी मदद की थी.

वीडियो देखें : दी लल्लनटॉप शो: कस्टम और टैक्स चोरी की आरोपी Oppo, Vivo की ED अब खटिया खड़ी करेगी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?
छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं खत्म होगी कोयले की राख? बुजुर्ग ने बता दिया
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : मुलायम सिंह यादव के 'शिष्य' ने अखिलेश यादव के बारे में क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कांग्रेस के मैनिफेस्टो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल पर बिहार के इस कॉलेज में जमकर बहस हो गई!

Advertisement

Advertisement

Advertisement