The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow: video of offering Namaz in Lulu Mall goes viral, Akhil Bharat Hindu Mahasabha Sundara Kanda

लखनऊ के नए लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठन ने कहा- 'हम सुंदरकांड पढ़ेंगे'

नमाज के वीडियो को लेकर विवादों में घिरे लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को सीएम योगी ने किया था

Advertisement
lulu-mall-lucknow
अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा है कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो मॉल में सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा | फोटो स्रोत: ट्विटर/आजतक
pic
अभय शर्मा
14 जुलाई 2022 (Updated: 14 जुलाई 2022, 01:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ (Lucknow) में बने लुलु मॉल (Lulu Mall Namaz) के भीतर नमाज पढ़ने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है. इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो मॉल में सुंदरकांड (Lulu mall Sundara Kanda) का पाठ भी किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि 6 से 7 लोग जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ रहे हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियों को कैसे अंजाम दिया जा सकता है? हिंदू संगठनों ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है. (लल्लनटॉप को और करीब से जानें)

'लुलु मॉल में लवजिहाद को बढ़ावा मिलता है'

लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने एक पत्र जारी कर मॉल में नमाज पढ़ने का विरोध किया है. उन्होंने लुलु मॉल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पत्र में कहा गया है,

'लखनऊ के विवादित लुलु मॉल में कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ी गई है. यह सर्वविदित है कि इस मॉल के बारे में उद्घाटन से पहले ही सोशल मीडिया पर चल रहा था कि यहां लवजिहाद को बढ़ावा दिया जाता है. मॉल में साजिशन 70% एक धर्म के लड़के व अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है...हिंदू महासभा मांग करती है कि सरकार अपने पूर्व के आदेशों का पालन कराए, जिनके तहत सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. अगर इस मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो हिंदू महासभा के लोग विवश होकर मॉल में आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सुंदरकांड का पाठ करेंगे.'

लुलु मॉल के बॉयकॉट की अपील

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने अपने पत्र में दावा किया है कि लखनऊ के लुलु मॉल को बनाने में काफी मात्रा में काला धन लगा है. पत्र में सनातन धर्म के लोगों से मॉल का बॉयकॉट करने की अपील भी की गई है.

हिंदू महासभा का पत्र
लुलु मॉल वालों ने दी सफाई

आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक नमाज पढ़ने के वीडियो को लेकर लुलु मॉल की तरफ से सफाई आई है. इसमें कहा गया है,

'मॉल के मैनेजमेंट को इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है. हम वीडियो में नमाज पढ़ते दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं. कंपनी की पॉलिसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.'

सीएम योगी ने किया था लुलु मॉल का उद्घाटन

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 10 जुलाई को ही लुलु मॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया था. यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जाता है. लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना है. मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसके अलावा यहां 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होने वाला है.

वीडियो देखें : लखनऊ में पिटबुल कुत्ते ने मालकिन का पेट फाड़कर मांस निकाला!

Advertisement

Advertisement

()