The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow rain 8 policemen including dcp face action after mob harassed a woman

लखनऊ: बीच सड़क महिला से सामूहिक बदसलूकी हुई, सरकार ने कई पुलिसवालों का हिसाब कर दिया

31 जुलाई को भारी बारिश के बाद लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया था. गोमतीनगर थाने के पास कुछ लोगों ने बाइक पर सवार महिला पर बारिश का पानी डाल दिया था. इसके कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और महिला पानी में गिर गई थी.

Advertisement
Lucknow rain
इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 06:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ में बारिश के दौरान महिला के साथ बदतमीजी और उत्पीड़न के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. पूर्वी लखनऊ के उपायुक्त (DCP) समेत तीन अधिकारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटा दिया गया. वहीं, गोमती नगर के SHO समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 31 जुलाई को भारी बारिश के बाद लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया था. गोमतीनगर थाने के पास कुछ लोगों ने बाइक पर सवार महिला पर बारिश का पानी डाल दिया था. इसके कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और महिला पानी में गिर गई थी.

आधिकारिक बयान के मुताबिक पुलिस के खिलाफ ये कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुई है. 'लापरवाही' के आरोप में पूर्वी DCP प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त (ADCP) अमित कुमावत और गोमतीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. वहीं, गोमती नगर के SHO दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी प्रभारी ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए.

गोमती नगर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो ताज होटल के पास एक पुल के नीचे का है. इसमें दिख रहा है कि पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक बाइक को घेर लिया, जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार हैं. उन्होंने पुरुष और महिला पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया. जब बाइक लोगों के ग्रुप को पार कर रही थी तो कुछ लोगों ने बाइक को पीछे से खींचने की कोशिश की. इससे दोनों पानी से भरी सड़क पर गिर गए. वीडियो के अंत में एक व्यक्ति ने महिला को उठाया भी है.

ये भी पढ़ें- '7 महीने में 19 रेल हादसे, फिर भी ट्रैक मेनटेनेंस खर्च में कटौती'- रेलवे पर ये रिपोर्ट पढ़ चिंता होगी!

रिपोर्ट बताती है कि थोड़ी देर में ही वहां पुलिस पहुंच गई और महिला के साथ बदतमीजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गोमती नगर थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने क्राइम ब्रांच को मिलाकर चार टीमें गठित की थी.

इस केस में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 1 अगस्त को मोहम्मद अरबाज और विराज साहू नाम के दो आरोपी को पकड़ा गया. इससे पहले 31 जुलाई को ही पवन यादव और सुनील कुमार नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपियों की भी तलाश चल रही है.

वीडियो: दिल्ली में भारी बारिश के दौरान हुए जलभराव से नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

Advertisement

Advertisement

()