The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lucknow police sub inspector suspended after cuts challan on bati chokha seller over seat belt

आदमी का चालान कटा और वजह हेलमेट या चप्पल नहीं, बाटी-चोखा थी

दरोगा साहब ने सोचा पुलिसवाले हैं तो गुंडई कर सकते हैं, मगर...

Advertisement
Img The Lallantop
बाटी चोखा में देरी हुई तो चालान काट दिया.
pic
उमा
26 सितंबर 2019 (Updated: 26 सितंबर 2019, 07:47 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कार में हेलमेट नहीं पहना तो चालान.

चप्पल पहनकर बाइक चलाई तो चालान.

शर्ट की बटन खुली तो चालान.

फुल शर्ट नहीं पहनी तो चालान.

और अब  बाटी चोखा देने में देरी की तो चालान.

जी. ये लास्ट फरमान लखनऊ की सिविल पुलिस ने निकाला है. मामला राजाजी पुरम पोस्ट ऑफिस के सामने का है. जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

माजरा क्या है?

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, दरोगा दिनेश चंद बाटी चोखा लेने के लिए दुकान पर आए. दुकानदार से बोला कि दस प्लेट बाटी-चोखा पैक कर दो. दुकानदार पैक भी करने लगा. पर चोखा थोड़ा कम पड़ गया. दुकानदार कन्हैया ने कहा कि सर थोड़ा इंतजार कर लीजिए. पर दरोगा को ये बात पसंद नहीं आई. उनका ईगो हर्ट हो गया. वो वहां से बिना सामान लिए चले गए. दुकानदार के मुताबिक, मंगलवार यानी 25 सितंबर को वह दुकान बंद करके घर जा रहा था. 10 बज रहे थे. साथ में परिवारवाले भी थे.

अब दिनेश चंद ने कन्हैया की गाड़ी रोक ली. और उससे कागज मांगने लगे. कन्हैया ने दिखा दिया. कागज पूरे थे, तो दरोगा ने सीट बेल्ट न पहनने का मुद्दा बनाया. और 2500 रुपए चालान काट दिए. अब कन्हैया माफी मांगने लगा. वहीं खड़े किसी ने वीडियो बना लिया. इसमें दरोगा अपनी गुंडई दिखा रहे हैं.

इस वीडियो में दरोगा कह रहे हैं कि वो रोज चालान काटेंगे. जितना कन्हैया कमाएगा, उतना चालान काटेंगे.

खैर, अब सब इंस्पेक्टर दिनेश को निलंबित कर दिया गया है.


वीडियो देखें : राजस्थान के जयपुर में टैक्सी ड्राइवर का चालान कटा, लेकिन पुराने मोटर व्हिकल एक्ट पर

Advertisement