रसोई गैस कनेक्शन लेना महंगा हुआ, जानिए अब कितना खर्चा आएगा
गैस कनेक्शन की ये बढ़ी हुई कीमत 16 जून से लागू हो रही है

नया घरेलू रसोई गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है. नये घरेलू एलपीजी (LPG) कनेक्शन में 14.2 किलो वजन के सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपये की वृद्धि की गई है. ये बढ़ी हुई कीमत गुरुवार, 16 जून से लागू हो रही है.
रसोई गैस कनेक्शन की पहले क्या कीमत थी?इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब हर नए गैस कनेक्शन में 14.2 किलो वजन के सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 2,200 रुपये लगेंगे. पहले हर नये कनेक्शन के लिए 1,450 रुपये देने पड़ते थे. इसके अलावा, नया कनेक्शन लेते समय दो सिलेंडर लेने के लिए 4,400 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. इसके लिए पहले 2,900 रुपये देने होते थे. इसका मतलब है कि 14.2 किलो वजन वाले दो सिलेंडर लेने पर 1500 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 5 किलो के सिलेंडर के लिए भी सिक्योरिटी मनी में 350 रुपये का इजाफा किया गया है. 5 किलो के सिलेंडर के लिए नये कनेक्शन में अब 800 रुपये की जगह 1,150 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी.
गैस रेग्युलेटर की कीमत भी बढ़ीरसोई गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में इजाफे के अलावा, गैस रेग्युलेटर की कीमत भी बढ़ गई है. नए गैस रेग्युलेटर के लिए 100 रुपये ज्यादा देने होंगे. ग्राहकों को एक रेग्युलेटर के लिए कुल 250 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले इसकी कीमत 150 रुपये थी. हर नए कनेक्शन के साथ आने वाले पाइप के लिए 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे.
कुल कितना चुकाना होगापेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1,065 रुपये में दे रही हैं. अब नए कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि 2,200 रुपये हो गई है. इसके साथ में रेग्युलेटर, पासबुक और पाइप की कीमत भी जोड़ लें तो इस हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3,690 रुपये बनती है.