The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lover sets girl on fire in Jharkhand like dumka

दुमका में फिर से लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

अगस्त में दुमका में 16 साल की अंकिता को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
girl burnt alive in jharkhand dumka ankita murder case
झारखंड में लड़की को जिंदा जलाया (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
7 अक्तूबर 2022 (Updated: 7 अक्तूबर 2022, 04:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैं तुमसे शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका (झारखंड का अंकिता मर्डर केस) में हुए पेट्रोल कांड की तरह जलाकर मार डालूंगा

झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी थाना इलाके में 6 अक्टूबर की रात आरोपी राजेश राउत ने इस धमकी को हकीकत की शक्ल दे दी. मारुति कुमारी अपने घर में सो रही थीं. राजेश दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ. पेट्रोल डालकर लड़की को आग के हवाले कर दिया. मारुति कुमारी बुरी तरह से जल चुकी थीं. घर में कोहराम मच गया. परिवारवाले मारुति कुमारी को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे. स्थिति खराब थी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश पहले से शादीशुदा था. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पीड़िता का इलाज चल रहा है.  

2019 में हुई दोनों की दोस्ती

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवारवालों का कहना है कि मारुति कुमारी और राजेश राउत की 2019 से दोस्ती थी.  फरवरी, 2022 में राजेश राउत की किसी और लड़की से शादी हो गई. मारुति के परिवारवाले भी अपनी बेटी की शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे. पर राजेश अभी भी मारुति से शादी की बात पर अड़ा था. आरोप है कि वो मारुति को धमकाता था. कहता था कि जलाकर मार देगा. राजेश झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है. 

70 फीसदी जल चुकी है पीड़िता

जरमुंडी के डीएसपी शिवेंद्र ने मामल पर जानकारी देते हुए बताया कि केस दर्ज कर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मारुति कुमारी लगभग 70 फीसदी जल चुकी हैं. पुलिस ने मदद और न्याय का आश्वासन दिया है. 

दुमका में क्या हुआ था? 

अगस्त में दुमका में 16 साल की अंकिता को 23 अगस्त को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. 28 अगस्त को अंकिता की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन हुए. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता के पड़ोस में रहने वाला शाहरुख उसे कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था. अंकिता से दोस्ती करने को कहता था. अंकिता ने जब मना कर दिया तो 23 अगस्त की रात शाहरुख ने खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डाल दिया. फिर आग लगा दी.

देखें वीडियो- झारखंड के दुमका में पेड़ से लटकता मिला आदिवासी नाबालिग का शव, आरोपी अंसारी हुआ गिरफ्तार

Advertisement