The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Love Pakistan Balloon in Mahar...

बकरीद पर 'लव पाकिस्तान' वाले गुब्बारे बेच रहा था अजय, ईदगाह में लोगों ने देखा तो क्या किया?

कहां से आए 'लव पाकिस्तान' वाले गुब्बारे?

Advertisement
Solapur
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की तस्वीर. (आजतक)
pic
सौरभ
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 04:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक शख्स गुब्बारे बेच रहा था. उनमें से कुछ गुब्बारों में पर लिखा था- 'लव पाकिस्तान.' लोगों की जब नजर उस पर पड़ी तो हंगामा हो गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले को हिरासत में ले लिया. जिस शख्स पर आपत्तिजनक गुब्बारे बेचने का आरोप है उसका नाम अजय बताया जा रहा है.

ये पूरा वाकया बकरीद के दिन का है. 29 जून को सोलापुर के हॉजगी रोड पर अलनमगीर ईदगाह मैदान में अजय गुब्बारे बेच रहा था. उसके गुब्बारों पर 'लव पाकिस्तान' लिखा था. आजतक की खबर के मुताबिक जब मुस्लिम समाज के लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. इन दो लोगों में एक वो दुकानदार भी है जिसने गुब्बारे वाले को ये आपत्तिजनक गुब्बारे बेचे. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अजय के अलावा दो अन्य लोगों के नाम शिवाजी बागवान और तनवीर बागवान है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आजतक की खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के गुब्बारे बेचने के पीछे साजिश है. लोगों का कहना है कि ऐसा जानबूझ कर किया गया ताकि समाज में विद्वेष फैलाया जा सके. लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि बकरीद के दिन ही ऐसा क्यों किया गया. इसका खुलासा होना चाहिए. और ये जांच होगी चाहिए कि ये गुब्बारे छापे कहां गए. लोगों ने कहा कि सोलापुर में शांतिपूर्ण माहौल है लेकिन कुछ लोग शहर को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. 

इस मामले में पुलिस उपायुक्त विजय कबाड़े ने भी कहा कि ईद के दिन इस तरह की हरकत करके महौल खराब करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है.

वीडियो: तारीख: पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाले जनरल दुश्मन का लाडला कैसे बन गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement