The Lallantop

Lok Sabha Election 2024 News Live: अमित शाह ने खरगे पर निशाना साधा, बोले ‘परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं’

Lok Sabha Election 2024 News Live: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में UP के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की रैली से लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के आपत्तिजनक वीडियो मामले पर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस को ‘डूबता हुआ जहाज’ बताया है.

लल्लनटॉप
8:20 AM
मई 2 2024
तस्वीर साभार: ट्विटर
LIVE UPDATES
8:00 PM
मई 1, 2024

लखनऊ में सीवर सफाई के दौरान दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज स्थित शहीद स्मारक के पास सीवर सफाई के दौरान दो लोगों की बेहोश होने के बाद मौत हो गई. दोनों शख्स सीवर में बेहोशी की हालत में थे. जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया. लेकिन दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 
 

7:56 PM
मई 1, 2024

अमित शाह ने खरगे पर निशाना साधा, बोले ‘परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं’

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,

 “मैं आज आपको बताने आया हूं कि खरगे जी कहते हैं कि मोदी जी आएंगे तो गरीबों को सत्यानाश होगा. मैं खरगे जी से पूछना चाहता हूं कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना गरीबों को फायदा हुआ या नहीं हुआ. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन देना फायदा है या नहीं है. 12 करोड़ माताओं को शौचालय मिला फायदा है या नहीं है. 4 करोड़ लोगों को घर दिया फायदा है या नहीं है. 14 करोड़ लोगों को नल से जल दिया फायदा है या नहीं है. 60 लाख लोगों को पूरा स्वास्थ्य का खर्चा दिया फायदा है या नहीं है. अरे खरगे साहब काहे को ये परिवार के लिए झूठ बोल रहे हो. चार जून को हारने के बाद ठीकरा आप पर ही फूटने वाला है. आपको मालूम नहीं है. ये किसी के नहीं होते खरगे जी. बड़ी लंबी सूची है. 4 जून को जैसे ही कांग्रेस हारेगी ये भाई-बहन सुरक्षित रहेंगे. बेचारे 80 की आयु के खरगे जी बलि चढ़ने वाली है.”
 

7:47 PM
मई 1, 2024

केसीआर को चुनाव आयोग से कड़ी फटकार

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चुनाव आयोग की तरफ से फटकार लगाई गई है. उनके ऊपर पिछले महीने एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है. आयोग ने उन्हें 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है.
 

2:46 PM
मई 1, 2024

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले के आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले के एक आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या का प्रयास किया है. उसपर अन्य आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप था. 

2:01 PM
मई 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: सुनीता केजरीवाल से मिले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कन्हैया नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Sunita Kejriwal and Kanhaiya Kumar
सुनीता केजरीवाल के साथ कन्हैया कुमार.
12:43 PM
मई 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: कोविशील्ड वैक्सीन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा है,

"एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गयी है. इसके बारे में उसका मूल फार्मूला बनानेवाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयघात का खतरा हो सकता है. जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक और डर सही साबित हुआ है."

उन्होंने आगे कहा, 

"लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करनेवालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसी जानलेवा दवाइयों की अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए. सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाजी लगाई है. न कानून कभी उन्हें माफ करेगा, न जनता. इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो."

ये भी पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन से जिस दुर्लभ कंडीशन TTS की बात आई है, वो क्या है?

11:06 AM
मई 1, 2024

दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिले बम की धमकी पर पुलिस ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं

दिल्ली-NCR के लगभग 50 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. नई दिल्ली के DCP देवेश कुमार महला ने कहा है कि सभी स्कूलों की जांच की गई है और कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, घबराने की जरूरत नहीं है.

9:15 AM
मई 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: वोटिंग परसेंटेज पर ECI की फाइनल डेटा पर शिवसेना ने उठाया सवाल

शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने पहले और दूसरे चरण की वोटिंग परसेंटेज पर ECI की फाइनल डेटा पर सवाल किया है. उन्होंने कहा है,

“चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि चुनाव के पहले और दूसरे चरण में 66% मतदान हुआ. चुनाव आयोग को डेटा जारी करने में लगभग 10 दिन लग गए. चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बाद मीडिया ने कहा है कि 60% मतदान हुआ था. अब 66% है. क्या हो रहा है?”

ये भी पढ़ें: दूसरे फेज के मतदान के कई दिनों बाद बढ़ा वोटिंग परसेंटेज तो उठने लगे सवाल

9:10 AM
मई 1, 2024

दिल्ली: कई स्कूलों में बम रखे जाने की जानकारी

दिल्ली के कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम रखे जाने की जानकारी दी गई है. मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल और द्वारका स्थित DPS स्कूल में बम रखे जाने की जानकारी मिली है.

इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, सुबह 6 बजे दमकल विभाग को DPS स्कूल में बम रखे जाने की जानकारी दी गई. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद था. लेकिन तलाशी के बाद पुलिस को यहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

9:04 AM
मई 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज..' राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा है,

"कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इस जहाज को डूबने से दुनिया की कोई ताकत रोक नही सकती. आजादी मिलने के बाद गांधीजी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को अब समाप्त कर देना चाहिए लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने गांधी जी की इस बात को नही माना. देश की जनता ने ठान लिया है कि जो महात्मा गांधी ने कहा था, लोग उसको पूरा करने के लिए तैयार हैं."

उन्होंने आगे कहा,

“इस बार लोकसभा चुनाव में चमत्कार हुआ. सूरत से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा को समर्थन दिया. ये भाजपा के प्रति लोगों के गहरे स्नेह को दर्शाता है जो लगातार बढ़ रहा है.”

ये भी पढ़ें: 'मछली खाओ, हाथी खाओ, घोड़ा खाओ...', तेजस्वी यादव पर राजनाथ सिंह का बयान

Lok Sabha Election 2024 News Live: अमित शाह ने खरगे पर निशाना साधा, बोले ‘परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं’

Lok Sabha Election 2024 News Live: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में UP के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की रैली से लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के आपत्तिजनक वीडियो मामले पर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस को ‘डूबता हुआ जहाज’ बताया है.

लल्लनटॉप
8:20 AM
मई 2 2024
तस्वीर साभार: ट्विटर
LIVE UPDATES

Advertisement