जगन्नाथ यात्रा का रथ बिजली की तार से अड़ा, 6 लोग तड़प कर मरे, 15 बुरी तरह झुलसे
लोहे से बना विशाल रथ बिजली के हाई टेंशन तारों के संपर्क में आ गया.

त्रिपुरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. रास्ते में रथ बिजली की तार के संपर्क में आ गया. इससे तार के करंट ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि करंट लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं 15 लोग बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
रथ यात्रा के दौरान हुआ दर्दनाक हादसाइंडिया टुडे के अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा उनाकोटी जिले के कुमारघाट में 28 जून की शाम करीब साढ़े 4 बजे हुआ. यहां 'उल्टा रथ यात्रा' का उत्सव मनाया जा रहा था. 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की उनके निवास में वापसी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
इस उत्सव में कई लोग लोहे से बने विशाल रथ को अपने हाथ से खींच रहे थे. इसी दौरान रथ बिजली के हाई टेंशन तारों के संपर्क में आ गया. करंट और आग के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए. घायलों को पहले कुमारघाट अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें उनाकोटी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
करंट लगा, आग लगी और लोग बिलखते रहेइस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई श्रद्धालु रथ के पास सड़क पर पड़े हैं. उनमें से कई लोग आग से जल रहे हैं. चीख-पुकार मची है. आसपास खड़े लोग चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रहे. लोग इधर-उधर भागते रहे कि कैसे आग और करंट की चपेट में आए लोगों को बचाया जाए.
इस हादसे पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,
"एक दुखद घटना में, आज कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए.
उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया.
इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है."
CM माणिक साहा इसके बाद अगरतला से कुमारघाट रवाना हो गए, जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा कि कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान हुई दुर्घटना से दुःख हुआ. PM मोदी ने बताया कि प्रभावित लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों की मदद के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
वीडियो: जबलपुर में पटरी से उतरी टैंकर ट्रेन, LPG से फुल थी ट्रेन; किस वजह से हुआ हादसा?