The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Like Mallya and Nirav, 36 businessmen fled from country in recent past, ED informs court

बस माल्या-नीरव नहीं, घपले के केस वाले 36 कारोबारी विदेश भाग चुके हैं

लिस्ट में कई नाम आपको चौंका सकते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
विजय माल्या और नीरव मोदी के अलावा कई बिजनेसमैन बैंकों से कर्ज लेनेके बाद देश छोड़ कर जा चुके हैं.
pic
अनिरुद्ध
16 अप्रैल 2019 (Updated: 16 अप्रैल 2019, 03:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश से बैंकों का पैसा लेकर कुल कितने कारोबारी भाग चुके हैं? जवाब है 36. जी, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. तो अब से अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए. ये हम नहीं. सरकारी एजेंसी है प्रवर्तन निदेशालय. उसने अदालत को बताया है कि विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे तो 36 हैं, जो देश का पैसा लेकर विदेश भाग चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने ये जानकारी अगस्त वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर दलाली केस में सुनवाई के दौरान ED ने कोर्ट में दी. 15 अप्रैल के दिन दिल्ली की ED कोर्ट के स्पेशल जज अरविंद कुमार के सामने अगस्त वेस्टलैंड केस में रक्षा दलाल सुशेन कुमार गुप्ता की पेशी थी. इसी दौरान ED ने अदालत के सामने इस बात का खुलासा किया. और क्या-क्या कहा प्रवर्तन निदेशालय ने? प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी समेत 36 कारोबारी देश छोड़कर भाग चुके हैं. जांच एजेंसी के वकील डीपी सिंह और एनके मट्टा ने सुशेन की जमानत अर्जी का विरोध किया. असल में सुशेन ने जमानत अर्जी में कहा था कि उसकी जड़ें समाज में बहुत गहरी हैं. वो देश छोड़कर कहीं नहीं जाएगा. अदालत उसे जमानत दे. इसी अर्जी का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकीलों ने कहा कि
'विजय माल्या, ललित मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और संदेसरा बंधुओं की भी समाज में ज्यादा गहरी जड़े थीं, इसके बाद भी वे देश छोड़ गए. ऐसे 36 कारोबारी हैं, जो हाल ही में देश छोड़कर फरार हुए हैं.'
बहस के दौरान ईडी की वकील संवेदना वर्मा ने अदालत को बताया की मामले की जांच अहम मोड़ पर है. एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 'आरजी' कौन है, जिसका ब्योरा सुशेन की डायरी में है. वर्मा ने सुशेन गुप्ता पर मामले के गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाया. और कहा कि उसने मामले में सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की है. अदालत ने गुप्ता की जमानत याचिका पर फैसला 20 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया. जान लीजिए कितने भगोड़े हैं? मार्च, 2018 में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत 31 कारोबारी सीबीआई से जुड़े मामले में विदेश भाग चुके हैं. तब इस सूची में उन्होंने ये नाम गिनाए थे- 1-विजय माल्या 2-आशीष जोबनपुत्र 3-पुष्पेश कुमार वैद्य 4-संजय कालरा 5-वर्षा कालरा 6-आरती कालरा 7-सन्नी कालरा 8-सौमित जेना 9-विजय कुमार 10-रेवा भाई पटेल 11-सुनील रमेश रूपाणी 12-सुरेंद्र सिंह 13-अंगद सिंह 14-हरसाहिब सिंह 15-हरलीन कौर 16-जतिन मेहता 17-नीरव मोदी 18-नीशल मोदी 19-अमी नीरव मोदी 20-मेहुल चोकसी 21-चेतन जयंतीलाल संदेशरा 22-दीप्ति चेतन संदेशरा 23-नितिन जयंतीलाल संदेशरा 24-सभ्य सेठ 25-नीलेश पारिख 26-उमेश पारिख 27-हेमंत गांधी 28-ईश्वर भाई भट 29-एमजी चंद्रशेखर 30-चेरिया वी. सुधीर 31-नौशा कादीजथ 32-चेरिया वी. सादिक इसी तरह प्रवर्तन निदेशालय की सूची में रितेश जैन, संजय भंडारी, धर्मेंदर सिंह आनंद और प्रीति जोबनपुत्र के नाम भी शामिल हैं.
अब कोई मॉल कैरीबैग के पैसे मांगे तो ये वीडियो दिखा देना

Advertisement