The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lakshadweep tourism india to build new airport at minicoy island for military civilian aircraft

PM मोदी तो लौट आए, अब लक्षद्वीप में क्या करने जा रही सरकार?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप होकर आए हैं. इसके बाद से ये जगह काफी चर्चा में है. अब सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जो पूरा हो गया तो लक्षद्वीप के लिए बड़ी बात होगी.

Advertisement
 new airport at minicoy island
PM मोदी हाल ही में लक्षद्वीप होकर आए हैं (दाएं). इसके बाद से ये जगह काफी चर्चा में है. (बाएं फोटो- मिनिकॉय द्वीप/आज तक)
pic
मनीषा शर्मा
9 जनवरी 2024 (Updated: 9 जनवरी 2024, 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे (PM Modi Lakshadweep Visit) के बाद अब भारत सरकार वहां के मिनिकॉय द्वीप (Minicoy Islands Airport) पर एयरपोर्ट बनाने जा रही है. इस नए एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स, मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स और कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन होगा. अभी इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जल्द ही काम भी शुरू हो सकता है.

आज तक से जुड़े मंजीत नेगी की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिनिकॉय द्वीप पर ‘ड्यूल परपज़ एयरफील्ड एयरपोर्ट’ बनाया जाएगा. मतलब यहां मिलिट्री एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट्स के साथ आम नागरिक विमान भी आ-जा सकेंगे. इससे पहले, मिनिकॉय द्वीप में एक नए एयरपोर्ट के प्रस्ताव भेजे गए थे. लेकिन सिर्फ मिलिट्री के इस्तेमाल के लिए. अब इसका प्रस्ताव ड्यूल परपज़ एयरफील्ड एयरपोर्ट के तौर पर भेजा गया है. इस एयरपोर्ट के बनने से भारत अरब सागर और हिंद महासागर पर भी नज़र रख पाएगा. एयरपोर्ट का प्रस्ताव सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा रखा गया था, जिससे यह ऐसा करने वाला रक्षा मंत्रालय के तहत पहला बल बन गया. नए प्रस्ताव से पता चलता है कि मिनिकॉय द्वीप एयरपोर्ट का संचालन इंडियन एयरफोर्स करेगी.

लक्षद्वीप के आसपास फिलहाल एक ही एयरस्ट्रिप है. ये अगाती आइलैंड पर है. लेकिन यहां हर तरह के विमानों की लैंडिग नहीं हो सकती है.

लक्षद्वीप घूमने की 'इच्छा' में 3400 फीसदी का उछाल!

ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेक माई ट्रिप (Make My Trip) ने दावा किया है कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया है, तब से लक्षद्वीप को लेकर उनके प्लेटफॉर्म पर सर्च 3400% बढ़ गया है. कंपनी ने X पर 8 जनवरी को लिखा,

“प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सच में 3400% की बढ़ोतरी देखी है. लोगों की भारतीय बीचेज़ में बढ़ती रुचि को देखते हुए, मेक माई ट्रिप ने कई ऑफ़र और डिस्काउंट के साथ 'Beaches of India' कैंपेन लॉन्च किया है.”

इसके अलावा मेक माई ट्रिप के चीफ़ मार्केटिंग एंड बिज़नेस ऑफिसर राज ऋषि सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में प्लेटफॉर्म के ऑफर्स की जानकारी थी.

ये भी पढ़ें: Maldives Row: राष्ट्रपति मुइज्जु के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव!, मालदीव के नेता और क्या मांग कर रहे हैं?  

वीडियो: मालदीव और लक्षद्वीप के विवाद पर भारतीय पर्यटकों ने क्या कहा?

Advertisement