मोदी सरकार ने लद्दाख घूमने का सपना देखने वालों के लिए एक काम बढ़ा दिया है
Home Ministry ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है. गृह मंत्री Amit Shah ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के विजन के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में पांच नए जिले (Ladakh New Districts) बनाने का एलान किया है. उन्होंने इन पांच जिलों के नामों की भी घोषणा की है. इनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नूब्रा और चंगथांग हैं. अमित शाह ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के विजन के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय किया है. ये नए जिले हैं - जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग. ये जिले हरेक गली-मोहल्ले तक शासन को मजबूती देंगे. ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सबके दरवाजे तक पहुंच सके. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट को शेयर करते हुए लद्दाख के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा,
लद्दाख में 5 नए जिलों का निर्माण बेहतर गवर्नेंस और समृद्धि की दिशा में एक कदम है. जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा. जिससे सेवाएं और अवसर लोगों के और करीब आएंगे.
बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. जिसके तहत पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड भी खत्म कर दिया गया था. और इसको जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था. अब जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
इससे पहले, चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर , दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी हुई, कुछ देर बाद वापस क्यों ले ली?
पिछली बार पांच फेज में हुई थी वोटिंगजम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव में पांच फेज में वोटिंग हुई थी. 25 नवंबर 2014 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 87 सीटों में से 15 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. वहीं दूसरे फेज में 2 दिसंबर को 18 सीट, तीसरे फेज में 9 दिसंबर को 16 सीट और चौथे फेज में 14 दिसंबर को 18 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पांचवे और आखिरी फेज के लिए 20 दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. और चुनाव परिणामों की घोषणा 22 दिसंबर 2014 को हुआ था.
वीडियो: संसद में आज: अमित साह ने 370, नेहरू और जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल पर क्या कहा