राष्ट्रपति का सिक्योरिटी अफसर बता मौज काट रहा था, आर्मी हेडक्वार्टर के एंट्री रजिस्टर ने सारी पोल खोल दी
Kolkata के Army Headquarter में लग्जरी कार से ये ठग पहुंचा था. खुद को बताया मेजर, लेकिन जब एंट्री रजिस्टर की बात आई तो इसका सारा भेद खुल गया.
.webp?width=210)
कोलकाता में खुद को सीनियर आर्मी अफसर बताकर आर्मी के हेड क्वार्टर में घुसने की कोशिश कर रहा एक शख्स पकड़ा गया (Man Cons as Army Officer in Kolkata army headquater). जांच हुई तो पता चला इससे पहले भी वो कई सारे कांड कर चुका है. और जिस लग्जरी कार से वो हेडक्वार्टर पहुंचा था, उसे भी वो धोखा देकर ही लेकर आया था.
कैसे ठग का भेद खुला?कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम में भारतीय सेना का ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर मौजूद है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी को बोरदा सुधीर नाम का एक शख्स काली BMW में फोर्ट विलियम के गेट पर पहुंचता है. कार एक ड्राइवर चला रहा था. गेट पर पहुंच कर बोरदा सुधीर मोबाइल पर अपना ID कार्ड दिखाता है. जिस पर उसकी पहचान पांचवीं गोरखा राइफल यूनिट के मेजर MS चौहान के तौर पर दर्ज थी. एंट्री गेट पर मौजूद मिलिट्री के सिपाही उससे एंट्री रजिस्टर में अपनी डिटेल्स लिखने के लिए कहते हैं. इस पर वो अपने आईडी कार्ड का हवाला देता है और अपनी डिटेल रजिस्टर में नहीं भर पाता. जिसके बाद वहां मौजूद मिलिट्री के सिपाही को शक होता है. उसे पकड़ा जाता है और पूछताछ की जाती है, तो सारा सच बाहर आता है.
जांच में क्या पता चला?जांच के दौरान पता चलता है कि बोरदा सुधीर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है. और इस तरह की ठगी में पहले भी उसका नाम आ चुका है. सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक वो उड़ीसा के बाल सुधार गृह में रहकर आया है. 13 फरवरी को उसे सुधार गृह से जमानत मिली थी. वहां से निकलने के बाद वो कटक स्थित होटल प्राइड में रुका था. यहां उसने 6,393 रुपए की ठगी की थी. जिसके बाद वो बिना टिकट हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा. फिर 14 मार्च को एयरपोर्ट के लिए कैब ली. रास्ते में उसने JW मैरियट होटल में फोन कर एयरपोर्ट पर कैब मंगवाई और फिर होटल में रुका.
इसके बाद उसने होटल से ही एक काली BMW कार किराए पर ली. और ड्राइवर से खुद को आर्मी का अधिकारी बताया. कहा कि वो राष्ट्रपति की सुरक्षा में काम करता है. कैब ड्राइवर ने उसपर विश्वास भी लिया. उसने ड्राइवर से उसकी बेटी का एडमिशन जादवपुर विश्वविद्यालय में डिफेंस कोटा के जरिए करवाने का भी वादा कर दिया. इसके बाद वो फोर्ट विलियम पहुंचा जहां उसकी असलियत सामने आ गई.
ये भी पढ़ें:- PMO का फर्जी अधिकारी बनकर कश्मीर में महीनों मौज काटी, गुजराती ठग के पास अब क्या मिला?
ये भी पता लगा है कि आरोपी बोरदा सुधीर ने कई लग्जरी होटलों और दुकानों में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट भी की थी. उसके JW मैरियट के कमरे में तलाशी ली गई तो वहां कुछ भी नहीं मिला. ये भी पता लगा है कि वो कटक और कोलकाता वाले होटल में अलग-अलग ID कार्ड की मदद से घुसा था. बोरदा सुधीर ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 24 साल है और वो बीटेक का छात्र है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.