अरे! महीने के बीच में फर्स्ट सैलरी क्यों ट्रेंड करवा रहे हैं लोग?
इस बड़े डायरेक्टर की पहली सैलरी जानकर यकीन नहीं होगा.

फर्स्ट सैलरी. सुबह से ट्विटर पर ये ट्रेंड हो रहा है. लोग अपनी पहली कमाई बता रहे हैं, साथ में ये भी बता रहे हैं कि जब फर्स्ट सैलरी मिली तब उनकी उम्र क्या थी. मतलब, यहां महीने आधे से ज्यादा बीत गया, सैलरी दिवाली की खरीदारी में खप गई और लोग अपनी पहली सैलरी के बारे में बता रहे हैं.
इस ट्रेंड पर आम जनता ही नहीं, ब्लू टिक धारियों ने भी जमकर ट्वीट किए. एक नज़र डालते हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पहली सैलरी 450 रुपये प्रतिमाह की थी. 16 साल की उम्र में एक कंपनी के सेल्सपर्सन का उन्होंने किया था.
अनुभव सिन्हा ने बताया कि 18 की उम्र में 7वीं के बच्चों के गणित पढ़ाकर उन्होंने 80 रुपये कमाए थे. वही उनकी पहली कमाई थी. तब वो इंजीनियरिंग कॉलेज में थे. और स्मोकिंग का खर्चा उठाने के लिए वो ऐसा करते थे.
BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में वो टाटा इंडियाकॉम मोबाइल में काम करते थे और वहीं से उनकी पहली कमाई हुई थी, जिसमें 1500 रुपये उन्हें पेट्रोल के, 300 रुपये मोबाइल के और 20 रुपये प्रति केस वैरिफिकेशन के मिलते थे.
एक्टर विशाल मल्होत्रा ने भी ट्वीट कर बताया कि उनकी पहली कमाई 4000 रुपये थी. वह डिज़नी क्लब में होस्ट थे. और उन्होंने अपनी इस कमाई को परिवार और दोस्तों पर खर्च की थी.

AAP विधायक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें 16 साल की उम्र में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए 120 रुपये मिला करते थे. वही उनकी पहली सैलरी थी. जिससे उन्होंने खुद के लिए जूते भी खरीदे थे.
लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तो उन्हें 13 रुपये पहली सैलरी के तौर पर मिले थे. उसके लिए वो आकाशवाणी और ऑल इंडिया रेडियो को थैंक्यू कहती हैं.
इस बीच ट्रोल आर्मी ने किसी न किसी सेलेब्स को ट्रोल भी किया. और कुछ ऐसे मिले, जिन्होंने फनी रिएक्शन दिए.
हिमांजली गौतम ने बताया कि जब वो आठ साल की थीं तब उनकी डोमेस्टिक हेल्प छुट्टी पर थीं. तब अपना कमरा साफ करने पर उनकी मां ने उन्हें 200 रुपये दिए थे. उन्होंने लिखा कि उन्हें अपनी पहली कमाई खर्च करने की इजाज़त नहीं मिली थी.

कुछ ने तो गूगल पे, फोन पे के रिवॉर्ड का स्क्रीनशॉट ही शेयर किया है, जिसमें उन्हें दो- पांच रुपये कैशबैक मिले हैं.
जेनी नाम की ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी का एक GIF शेयर करते हुए लिखा- जब कोई मेरी पहली सैलरी के बारे में पूछता है, तो मैं- खत्म, टाटा, गुड बाय
When someone ask my first salary.. Me: pic.twitter.com/yFnkojkGmF
— Jenny💕 (@missJen2515) November 18, 2020
वहीं, कृति नाम की यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा- लोग अपनी पहली सैलरी और एज के बारे में बता रहे हैं, तो मैं क्या करेगा रे बाबा जान के?
अब सवाल ये कि भई ये अचानक सुबह-सुबह वो भी महीने के बीच में ऐसा ट्रेंड किसने और क्यों शुरू किया?
आपकी पहली इनकम क्या थी और उसका सोर्स क्या था और उस समय आपकी उम्र क्या थी?कमेंट सेक्शन में अपनी उन यादों को साझा करिए.हैशटैग बस रिसर्च के उद्देश्य से पूछ रही हूं.तो सामान्य ज्ञान के लिए बता दें कि श्वेता नाम की एक यूज़र हैं. फार्मसिस्ट हैं. 17 नवंबर को एक ट्वीट करती हैं. लिखती हैं
