बालाकोट एयर स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले अफसर को रॉ का चीफ बना दिया गया
और आईबी डायरेक्टर भी नए नियुक्त हुए हैं. जानिए दोनों के बारे में.
Advertisement

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के नए चीफ सामंत गोयल. (बाएं) अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार (दाएं)
कौन हैं सामंत गोयल?
13 जून 1960 को पैदा हुए सामंत गोयल 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यानी 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे. कैरियर की शुरुआत होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में एएसपी के रूप में की थी. वह बाटला फिरोजपुर, गुरूदासपुर और अमृतसर जिलों के एसएसपी रहे. 1990 के दशक में जब पंजाब में आतंकवाद चरम पर था, गोयल ने आतंकवाद को रोकने में मदद की थी. गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार गोयल दुबई और लंदन में प्रभारी काउंसलर रह चुके हैं. गोयल को 1995 और 2000 में सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस मेडल भी मिल चुका है. 2001 में केंद्र में आए, तब से आईबी और रॉ से जुड़े काम देखते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयल फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले अफसरों में शामिल रहे हैं. गोयल को पाकिस्तान एक्सपर्ट भी माना जाता है.इस मामले में आया था नाम
सीबीआई के दो पूर्व अधिकारियों तत्कालीन सीबीआई निदेशन आलोक कुमार वर्मा और तत्कालीन विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सीबीआई के पूर्व डीआईजी एम.के. सिन्हा कहना था कि वो राकेश अस्थाना के खिलाफ चल रही जांच का जिम्मा संभाल रहे थे. इसी वजह से उनका तबादला नागपुर कर दिया गया. उन्होंने याचिका में कहा है था कि रॉ के अधिकारी सामंत गोयल की फोन पर हुई बातचीत सुनने से उन्हें मालूम चला कि 23 अक्टूबर को CBI के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का निर्देश खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर की ओर से जारी हुआ था. सिन्हा ने याचिका में लिखा था,23 अक्टूबर, 2018 को DIG/DD (SU) ने मुझे बताया कि किसी ने रॉ के अफसर सामंत गोयल से बात की है. सामंत उस समय चंडीगढ़ में थे. फोन करने वाले ने सामंत से मदद मांगी. इसपर सामंत ने जवाब दिया कि खुद PMO ने चीजें मैनेज कर दी हैं. कहा कि अब सबकुछ ठीक हो गया है. जिस दिन सामंत गोयल की ये बातचीत हुई, उसी रात आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया. और अस्थाना के खिलाफ जांच में शामिल पूरी टीम का तबादला कर दिया गया.सितंबर 2018 की बात है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा रिटायर हो रहे थे. उनकी जगह लेने के लिए सामंत गोयल तैयार थे. गोयल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
कौन हैं IB चीफ अरविंद कुमार?
अरविंद कुमार आईबी की कश्मीर विंग को संभाल रहे थे. अपना करियर असम पुलिस के साथ शुरू किया था. कुमार को वामपंथी उग्रवाद के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीए-2 में माओवाद विरोधी अभियानों के दौरान, कुमार बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों के प्रभारी थे. जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों को देखने की मुख्य जिम्मेदारी अरविंद कुमार की ही थी. इस दौरान पिछले तीन सालों में 700 से अधिक आतंकवादी मारे गए.ट्रैफिक रूल्स में जो बदलाव भारत सरकार अब लाई है, वो ये फिल्मी सीएम सालभर पहले कर चुका था