The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Know about Fashion designer Na...

कौन हैं नताशा दलाल जिनसे वरुण धवन शादी कर रहे हैं

अलीबाग के मेंशन हाउस में शादी का पूरा प्रोग्राम सेट है.

Advertisement
Img The Lallantop
वरुण और नताशा की शादी मई,2020 में होनी तय हुई थी. पर कोरोना महामारी के कारण पोस्टपोन करना पड़ा. (फोटो- PTI/ @varundvn/ Instagram)
pic
उमा
24 जनवरी 2021 (Updated: 24 जनवरी 2021, 08:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वरुण धवन की आज यानी 24 जनवरी को शादी है. नताशा दलाल के साथ. मेन्यू-वेन्यू-गेस्ट लिस्ट सब रेडी है. अलीबाग के मेंशन हाउस में शादी का पूरा प्रोग्राम सेट है. एंट्रेंस पर ही मेहमानों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. जिनका भी टेस्ट नेगेटिव नहीं आ रहा, उनको घर रवाना किया जा रहा. इतना ही नहीं, स्टाफ के फोन पर स्टीकर लगाए गए हैं, जिससे वो अंदर की कोई तस्वीर ना ले सकें. खैर ये तो रही इंतजाम और सुरक्षा की बात. इन सब के बीच जिनसे एक्टर की शादी हो रही है. वह कौन हैं. आइए थोड़ा परिचय करा देते हैं-

1- नताशा दलाल बिजनेसमैन राजेश दलाल और गौरी दलाल की बेटी हैं. मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से स्कूलिंग की है. 6वीं क्लास में वरुण और नताशा की दोस्ती हुई थी. दोनों एक ही क्लास में थे.


वरुण धवन और नताशा दलाल. (फोटो- @varundvn के इंस्टा हैंडल से) वरुण धवन और नताशा दलाल. (फोटो- @varundvn के इंस्टा हैंडल से)

2- नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के FIT (फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी) से फैशन डिजाइनर की डिग्री हासिल की. 2013 में वो भारत वापस आईं. यहां उन्होंने खुद का फैशन हाउस खोला, जिसका नाम नताशा दलाल लेबल रखा. ये डिजाइन हाउस ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस है.

3- वरुण और नताशा कई दफे मिले. पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब दोनों एक बास्केटबॉल कोर्ट में मिले. तब उनकी लव स्टोरी शुरू हुई.

4- नताशा दलाल ने कभी इस बारे में खुलकर नहीं बताया कि वो वरुण के साथ रिलेशन में हैं. पर जब वरुण ने स्टूडेंट ऑफ इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब ऐसी खबरें आईं थीं कि ये अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड नताशा को डेट कर रहे हैं.

5- 2019 में वरुण ने अपने इंस्टा हैंडल से नताशा को बर्थडे विश किया था और तब इस बात को ऑफिशियली डिस्क्लोज किया था कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा, एक बार उन्होंने करण जोहर के शो कॉफी विद करण में भी नताशा से शादी करने की बात कही थी. साथ ही करीना कपूर खान के चैट शो 'व्हॉट विमेन वॉन्ट' में भी एक्टर ने बताया कि वो दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वरुण ने बताया था कि तीन-चार बार तो नताशा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. पर उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी.


वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, (फोटो- @varundvn के इंस्टा हैंडल से) वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, (फोटो- @varundvn के इंस्टा हैंडल से)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं. शायद यही कारण है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. वैसे दोनों की शादी मई, 2020 में ही होनी तय हुई थी. पर कोरोना महामारी के चलते ये पोस्टपोन हो गई और आज फाइनली हो रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शाहरुख खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, जैक्लीन और श्रद्धा कपूर के आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं बच्चन परिवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा.


Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement