किरन खेर सेंटी हुईं तो मुंह से पंजाबी लीक हो गई
कहते हैं आप कितने भी बड़े अंग्रेज हो जाएं, गुस्से में मुंह से अपनी 'मदर टंग' ही निकलती है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
चंडीगढ़ से BJP सांसद किरन खेर ने कुछ दिनों पहले लोक सभा में बड़ी फाड़ू स्पीच दी. मुद्दा था टॉलरेंस-इंटॉलरेंस का. स्पीच बड़ी शेयर हुई. भगत सारे बमबम हो गए. यूट्यूब पे देखो तो लाखों व्यू. पर स्पीच में हो गया कुछ फनी.
तो भाई किरन बड़े इमोशन से बोल रही थीं. फ्लो में थीं. तब तक किसी चमन नेता ने बीच में टोक दिया. बस किरन हो गयीं गुस्सा. और अंग्रेजी पिच्चर में अचानक किरन बोल गयीं पंजाबी: 'ओये बै जा, बै जा काके!'
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/BrainHumorOfficial/videos/vb.1628793577343874/1755336128022951/"]
और अगर देखनी है ओरिजनल स्पीच तो यहां देख लो.
https://www.youtube.com/watch?v=MaqSSwdYTJk