पाकिस्तान में खालिस्तानी लखबीर की मौत, भिंडरावाले से क्या कनेक्शन था?
खालिस्तानी आतंकी लखबीर के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज था. लखबीर पहले दुबई भाग गया था. बाद में वह पाकिस्तान चला गया. उसका परिवार कनाडा में रहता है.

खालिस्तानी लखबीर सिंह रोडे (Khalistani Lakhbir Singh Rode) की पाकिस्तान (Pakistan) में कथित तौर पर मौत हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखबीर सिंह के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे (Jasbir Singh Rode) ने उसकी मौत की सूचना दी है. 72 साल के लखबीर सिंह को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का प्रमुख माना जाता था. ये दोनों प्रतिबंधित संगठन हैं.
पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव का रहने वाला लखबीर पहले दुबई भाग गया था. बाद में वह पाकिस्तान चला गया. उसका परिवार कनाडा में रहता है. लखबीर मारे गए खालिस्तानी जनरैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था. खालिस्तानी आतंकी लखबीर के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एक्सप्रेस ने जसबीर सिंह रोडे के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान में हार्ट अटैक के कारण लखबीर की मौत हो गई है. जसबीर को ये जानकारी लखबीर के बेटे से मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, लखबीर का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में ही कर दिया गया है. जसबीर ने कहा है कि वो डायबिटीज का मरीज था. उसके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी कनाडा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा के परिवार ने भारतीय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लखबीर रोडे पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप था. सीमा पार से वो पंजाब में VVIP लोगों और नेताओं को निशाना बना रहा था. उस पर भारत में हथियारो और विस्फोटकों की खेप भेजने का भी आरोप था. बीते कुछ सालों में उस पर पंजाब में हमले कराने के लिए गैंगस्टर्स को जोड़ने का भी आरोप लगा था.
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोगा के गांव कोठे गुरुपुरा में लखबीर सिंह की जमीन का एक टुकड़ा जब्त कर लिया था. NIA द्वारा लगाए गए नोटिस में कहा गया कि एजेंसी ने अदालत के आदेश पर ऐसा किया है. उस पर UAPA के अलावा कई और धाराओं में भी मामला दर्ज था.
टिफिन बम विस्फोट15 सितंबर 2021 को पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक टिफिन बम विस्फोट हुआ था. इस मामले में NIA ने माना कि लखबीर ने अपने पाकिस्तान के साथियों के साथ मिलकर इस घटना की साजिश रची थी. लखबीर के खिलाफ 2021 से 2023 के बीच आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के छह मामलों में NIA जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की प्लानिंग बनाने वाला कौन?