The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • khalistani Jagmeet Singh lost ...

भारत को तोड़ने की बात करने वाला जगमीत सिंह, कनाडा में ही चुनाव हार गया

Canada Election 2025 Result: खालिस्तानी नेता Jagmeet Singh को करारी हार मिली है. इस हार के बाद उन्होंने अपनी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के चीफ से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, Mark Carney की लिबरल पार्टी 160 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
khalistani Jagmeet Singh lost Canada Election result Resigned NDP party chief mark carney big lead
जगमीत सिंह को कनाडा आम चुनाव में करारी हार मिली है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
29 अप्रैल 2025 (Updated: 29 अप्रैल 2025, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा की लिबरल पार्टी ने आम चुनाव मेंं बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. मतदान खत्म होने के बाद सभी 343 सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) एक बार फिर PM की कुर्सी पर काबिज होने के लिए तैयार हैं. उनकी पार्टी धीरे-धीरे बहुमत की तरफ बढ़ रही है. इन सबके बीच खालिस्तानी नेता जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) को करारी हार मिली है. इस हार के बाद उन्होंने अपनी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के चीफ से इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगमीत सिंह ने बर्नबी सेंट्रल के ब्रिटिश कोलंबिया निर्वाचन क्षेत्र से अपनी हार स्वीकार कर ली है. कनाडाई मीडिया की मानें तो पार्टी को अपना आधिकारिक दर्जा खोने का खतरा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल के नेता जगमीत सिंह ने हार स्वीकार करते हुए कहा,

मैं निराश हूं कि हम ज्यादा सीटें नहीं जीत सके. लेकिन मैं अपने आंदोलन से निराश नहीं हूं. मैं अपनी पार्टी के लिए उम्मीद से भरा हुआ हूं. मैं जानता हूं कि हम हमेंशा डर के बजाय उम्मीद को चुनेंगे.

बता दें कि उन्होंने आठ साल तक पार्टी अध्यक्ष रहने के बाद पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी 160 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि NDP केवल 2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ केवल सात सीटों पर सिमट गई है. वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी 147 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. 

ये भी पढ़ें: ट्रूडो के हटते ही कनाडा से फिर हो जाएगी दोस्ती? भारत ने बड़ा इशारा कर दिया है

इस चुनाव का आधिकारिक रिजल्ट 30 अप्रैल या 1 मई को आएगा. हालांकि, लिबरल पार्टी को अभी बहुमत नहीं मिला है और उसे सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों से गठबंधन करना पड़ेगा. जैसा कि उसने 2019 और 2021 मेंं किया था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले तक लिबरल पार्टी हारती हुई नजर आ रही थी. लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में टैरिफ से जुड़े फैसलों के चलते मामला उलट गया. वहीं, ट्रंप के ‘कनाडा को 51वां राज्य बनाने’ वाले बयान ने भी कनाडाई नागरिकों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को जगा दिया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: एस जयशंकर पर लंदन में हुए खालिस्तानी हमले का सच क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement