बिहार में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रहे 8 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 बच्चे भी
Bihar में हुए इस Road accident में मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कम उम्र के बच्चे भी हैं. कैसे हुआ ये एक्सीडेंट?

बिहार में हुए एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई ( Bihar Road Accident ). मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. बताया जाता है कि बारातियों से भरी एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आजतक से जुड़े स्वतंत्र कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार, 18 मार्च की सुबह-सुबह बिहार के खगड़िया में घटी. खगड़िया के चौथम प्रखंड इलाके से 12 लोग एक SUV कार में सवार थे, ये सभी एक बारात से वापस लौट रहे थे. तभी पसराहा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-31 के पास सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रैक्टर सामने से आ गया.
इस दौरान बारात से वापस लौट रही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इसके चलते कार सवार बच्चों समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में घायल 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई. घटना में घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों की पहचान 32 साल के गौतम कुमार, 7 साल के मोनू कुमार, 10 साल के दिलो कुमार, 25 साल के अमन कुमार, 23 साल के अंशु कुमार, 50 साल के पलटू ठाकुर, 47 साल के विकास कुमार,और 48 साल के प्रकाश सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 महिलाओं सहित 14 की मौत, गोद भराई करके लौट रहे थे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर मृतक परिवार को सूचित कर दिया है. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खगड़िया के SP चंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर और उसका साथी मौके से भाग गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वीडियो: इलेक्टोरल बॉन्ड पर विदेशी मीडिया ने क्या-क्या छापा है?