प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर मारी थी लात! अब अभिनेत्री के रेप केस में फंसा ये सुपर स्टार
Malayalam film industry scandal: जस्टिस Hema committee report के बाद CPI (M) के MLA और एक्टर Mukesh पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक अभिनेत्री की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच अभिनेता की पहली पत्नी का बयान भी वायरल हो रहा है.
.webp?width=210)
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema committee report) सामने आने के बाद से मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film industry) लगातार चर्चा में है. इंडस्ट्री से जुड़ीं एक के बाद एक कई एक्ट्रेस और महिला सदस्यों ने शारीरिक शोषण, यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अब तक यौन उत्पीड़न और यौन अपराध के संबंध में कुल 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं. कई मेल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें एक नाम एक्टर और CPI (M) के MLA मुकेश (Mukesh) का भी शामिल है. मुकेश के खिलाफ एक अभिनेत्री की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 28 अगस्त को कोच्चि के मरदु पुलिस थाने में मुकेश के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के मुताबिक मामला IPC के तहत दर्ज किया गया है, क्योंकि ये जुर्म कथित तौर पर नई भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले हुआ था. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुकेश के खिलाफ ये तीसरा FIR दर्ज किया गया है. एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मुकेश के अलावा जयसूर्या, मनियानपिला राजू और इदावेला बाबू पर शूटिंग के दौरान उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
इस पूरे मामले के बीच मुकेश की पहली पत्नी सरिता का एक सालों पुराना बयान वायरल हो रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सालों पहले दिए गए बयान में सरिता ने शादी के दौरान मुकेश पर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण का आरोप लगाया था. मनोरमा ऑनलाइन संग बातचीत में सरिता ने कहा था कि मुकेश के अफेयर उनके अलग होने का बड़ा कारण था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी शादी के दौरान मुकेश ने उनके साथ कई बार घरेलू हिंसा भी की थी. सरिता ने आरोप लगाया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्टर ने उनके पेट पर लात मारी थी, जिससे वो यार्ड में गिर गई थी. सरिता और मुकेश का तलाक 2011 में हो गया था. इसके बाद मुकेश ने देविका से शादी की थी. हालांकि 2021 में दोनों अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: अब तक कुल 17 एक्ट्रेसेज़ ने दर्ज कराई शिकायत, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का चिट्ठा तो बढ़ता ही जा रहा
Hema committee की रिपोर्ट क्या है?अब जिस हेमा कमेटी का बार-बार जिक्र हुआ, उसके बारे में जान लीजिए. मलयालम सिनेमा जगत के काले चिट्ठे खोलती 235 पन्नों की एक पूरी रिपोर्ट पिछले दिनों पेश हुई, जिसे जस्टिस के हेमा के नेतृत्व में बनी कमेटी ने तैयार किया है. ये रिपोर्ट बताती है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कैसे सुनियोजित तरीके से महिलाओं का शोषण किया जाता है. कमेटी ने इंडस्ट्री की कुछ ऐसी महिलाओं से बात की थी जिनकी उम्र 30 साल से कम है. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग स्तर पर काम किया और उस दौरान शोषण झेलना पड़ा.
इन महिलाओं से बातचीत के आधार पर शोषण करने के कम से कम 17 तरीकों की पहचान की गई है. इसमें इंडस्ट्री में जगह बनाने की इच्छुक महिलाओं के साथ होने वाले कास्टिंग काउच, यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और हमले शामिल हैं. जहां महिलाओं पर अक्सर भूमिकाएं सुरक्षित करने या ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए यौन संबंधों का दबाव तक डाला जाता है. हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद लोगों ने मोहनलाल, ममूटी, फहद फ़ासिल सहित कई बड़े एक्टर की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इसका असर दिखने लगा है. मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) की 17 सदस्यों की टीम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभिनेता मोहनलाल की अध्यक्षता वाले इस संगठन के सदस्यों ने अपना इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दिया है. मोहनलाल के अलावा कमेटी में अभिनेता जगदीश, जयन चेरथला, बाबूराज, कलाभवन शाजोन, सूरज वेंजारामूडु, जॉय मैथ्यू, सुरेश कृष्णा, अनन्या, वीनू मोहन, टोविनो थॉमस, सरयू, अंसिबा, जोमोल और टिनी टॉम शामिल थे.
वीडियो: मलयालम फिल्म 2018 को लोग दी केरला स्टोरी का जवाब क्यों कह रहे हैं