The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kaushambi DM Manish Verma sets...

UP में DM ने सरकारी हॉस्पिटल में करवाई पत्नी की डिलिवरी

और ऐसा उन्होंने जिस वजह से किया, वो नहीं जानेंगे तो उनका मकसद अधूरा रह जाएगा.

Advertisement
Img The Lallantop
मनीष वर्मा कौशांबी के जिलाधिकारी हैं. 10 नवंबर को उनकी पत्नी अंकिता ने जिला अस्पताल में अपनी डिलिवरी करवाई. मनीष चाहते थे कि आम लोगों में सरकारी अस्पतालों के लिए भरोसा पैदा हो (फोटो: आज तक)
pic
स्वाति
14 नवंबर 2018 (Updated: 13 नवंबर 2018, 04:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ये खबर आप तक पहुंचाने में हमें थोड़ी देर हो गई. लेकिन खबर इतनी प्यारी है कि आपको बताए बिना रहा नहीं जा रहा. उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला है. यहां के DM हैं मनीष कुमार वर्मा. 10 नवंबर को देर रात उनके घर एक नन्ही मेहमान आई. उनकी पत्नी एक बच्ची को दुनिया में ले आईं. इस खबर में प्यारी बात ये है कि डिलिवरी सरकारी अस्पताल में करवाई. केंद्र सरकार की एक योजना है- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना. इसमें ये होता है कि अगर गर्भवती महिला किसी सरकारी अस्पताल में डिलिवरी करवाए, तो उसे योजना का फायदा मिलेगा. फायदा माने एक तो घर के मुकाबले सुरक्षित तरीके से डिलिवरी होगी. मां और बच्चा, दोनों सही-सलामत रहेंगे. दूसरा प्राइवेट हॉस्पिटल के कई बार नाजायज खर्चे का बोझ नहीं पड़ेगा. तीसरा ये कि सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये भी मिलेंगे. DM मनीष वर्मा और उनकी पत्नी अंकिता राज को भी 5,000 रुपये मिले हैं.
पत्नी की डिलिवरी के बाद मनीष ने कहा कि कौशांबी जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाएं (फोटो: आज तक)
पत्नी की डिलिवरी के बाद मनीष ने कहा कि कौशांबी जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाएं (फोटो: आज तक)

बस DM की नहीं, उनकी पत्नी की भी तारीफ होनी चाहिए ज्यादातर सरकारी अस्पतालों की हालत खराब होती है. इसीलिए लोग उन पर भरोसा नहीं करते. जिनके पास पैसे नहीं होते, वो मजबूरी में मन मारकर वहां जाते हैं. अगर प्रशासन चाहे, तो इन अस्पतालों की हालत सुधर सकती है. मनीष वर्मा आम जनता को ये भरोसा देना चाहते थे कि कौशांबी के सरकारी अस्पताल अच्छे और सुरक्षित हैं. इसीलिए 10 नवंबर की सुबह जब उनकी पत्नी को लेबर पेन शुरू हुआ, तो उन्होंने पत्नी से पूछा. कि क्या वो जिला अस्पताल में डिलिवरी करवाने के लिए तैयार हैं. अंकिता राजी हो गईं. इसके बाद मनीष ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. रात तकरीबन 10.30 बजे अंकिता की नॉर्मल डिलिवरी हुई. पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी गई. अंकिता और मनीष, दोनों ही तारीफ के हकदार हैं.
मिसाल तो बनाई है मनीष और अंकिता ने कौशांबी के लोग जब ये खबर जानेंगे, तो उन्हें राहत मिलेगी. अगर DM जैसा बड़ा अधिकारी अपनी पत्नी की डिलिवरी के लिए सरकारी अस्पताल पर यकीन कर सकता है, तो आम लोगों में भी कॉन्फिडेंस आएगा. लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ नहीं भागेंगे. इसके अलावा सरकारी योजना का फायदा उठाने के ही मकसद से सही, मगर वो लोग जो घर पर असुरक्षित तरीके से प्रसव करते हैं, वो भी सरकारी अस्पताल पहुंचेंगे. घर पर डिलिवरी के ज्यादातर मामले असुरक्षित होते हैं. इनमें बहुत जोखिम होता है. मां और बच्चे की जान भी जा सकती है. उम्मीद करते हैं कि कौशांबी की तरह बाकी जिलों में भी प्रशासन लोगों के बीच सरकारी संस्थाओं के प्रति ऐसा ही भरोसा कायम करने की कोशिश करेगा. उम्मीद ये भी है कि अस्पताल में DM के परिवार को जैसी सुविधा मिली और जिस तरह अस्पताल का स्टाफ मुस्तैद रहा, वैसी ही सुविधाएं आम लोगों को भी मुहैया करवाई जाएंगी.


छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के गोद लिए गांव में स्वच्छ भारत अभियान का हाल
मध्य प्रदेश की वो भोजशाला जिसके चलते अक्सर हिंदू-मुस्लिम तनाव होता है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement