The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kashaf ali pakistani influencer kashaf ali viral video bartan dho jakar

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर को कहा 'बर्तन धो जाकर', लड़की के जवाब ने इंटरनेट लूट लिया!

'Ask Me Anything' सेशन में कशफ अली को एक शख्स ने बर्तन धोने को कहा था.

Advertisement
pakistani influencer kashaf ali viral video
ट्रोलर को जबाव देते हुए ही कशफ़ ने लाइव सेशन में बर्तन धो दिए. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम@kashaff_alii/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
18 अगस्त 2023 (Updated: 18 अगस्त 2023, 07:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया से कई लोग इन्फ्लुएंसर्स बन गए हैं. लेकिन कई लोगों के मन में इन इन्फ्लुएंसर्स या फिर इनके कंटेंट को लेकर हमेशा सवाल रहते हैं. जिसके लिए इन्फ्लुएंसर्स अपने फैंस के लिए 'Ask Me Anything' का एक सेशन रखते हैं. इसमें वो लाइव रहते हैं और उनके फैंस उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर हैं कशफ़ अली (Kashaf Al). उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए ये सेशन रखा. लेकिन किसी ने सेशन के बीच उनसे कहा- 'बर्तन धो जाकर'. अब इस बात का कशफ़ ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

'बर्तन धो जाकर' का जवाब

कशफ़ ने 'बर्तन धो जाकर' सवाल का जवाब अपने इंस्टाग्राम पेज के लाइव सेशन में दिया था. लेकिन किसी ने उसको रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. X पर इस वीडियो को जतिन नाम के यूजर ने 17 अगस्त को शेयर किया है. वीडियो में आप सवाल लिखा हुआ देख सकते हैं. कशफ़ सवाल का जवाब देने से पहले अपना फ़ोन लेकर किचन में गईं. बर्तन साफ किए. फिर कहा, 

"धो दिए मैंने बर्तन. इससे क्या एक व्यक्ति के रूप में मैं छोटी पड़ गई या मैं बड़ी बन गई? क्या हो गया? कुछ नहीं. सही है. एक काम था, मैंने कर लिया. इसको एक महिला के लिए अपमानजनक शब्द क्यों इस्तमाल करते हो? कि रसोई में जाओ, बर्तन साफ ​​करो. ये क्या है? थोड़ी अक्ल इस्तेमाल करो यार. अब बार-बार हर खाने के लिए बर्तन कौन खरीद सकता है? धोओगे ही ना यार? अजीब. हर चीज़ में तुम लोगो को मैं समझाऊं?”

इन्फ्लुएंसर ने लाइव में ही जवाब दिया. (वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

कशफ़ के जवाब ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने जेंडर इक्वालिटी, महिलाओं के सम्मान पर बात की जो किसी रूढ़िवादी समाज में बहुत जरूरी है.

वीडियो: पाकिस्तानी चायवाला इंटरव्यू: अरशद खान ने लल्लनटॉप से भेजा SRK को बुलावा, भारत-पाक में गिनाए फर्क

Advertisement