The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kartik Aaryan donates 1 crore ...

कोरोनावायरस के लिए कार्तिक का डोनेशन लेकिन उससे ज़्यादा ज़रूरी उनकी बात है

पैसे से ज़्यादा ज़रूरी वो भावना है, जो कार्तिक ने दिखाई है.

Advertisement
Img The Lallantop
मास्क पहनकर लोगों से इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने की गुज़ारिश करते कार्तिक. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान कार्तिक आर्यन.
pic
श्वेतांक
30 मार्च 2020 (Updated: 30 मार्च 2020, 06:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जब से कोरोना लॉकडाउन हुआ है कार्तिक आर्यन लोगों को घर पर सेफ रहने के लिए लगातार बोल रहे हैं. कभी अपने 'ऐतिहासिक' प्यार का पंचनामा मोनोलॉग से तो कभी रैप से. अब उन्होंनें कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए सबसे ज़रूरी काम किया है. कार्तिक ने 30 मार्च की सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए का डोनेशन दे रहे हैं. कार्तिक अपने इस ट्वीट में लिखते हैं-
'' समय की मांग को देखते हुए अभी हम सबको एक देश के तौर पर एकजुट होने की ज़रूरत है. मैं जो भी हूं, जो भी पैसे मैंने कमाए हैं, वो सिर्फ इस देश की जनता की वजह से है. और हमारे लिए मैं पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए का योगदान देता हूं. बाकी देशवासियों से भी मेरी गुज़ारिश है कि जितना हो सके, वो भी लोगों की मदद करें.''
पैसे देने से ज़्यादा ज़रूरी ये है कि वो पैसे किस भावना के साथ दिए जा रहे हैं. यहां कार्तिक ने सिर्फ पैसे डोनेट नहीं किए हैं, एक तरह से इंडिया की पब्लिक को वो लौटाने की कोशिश की है, जो इतने सालों में जनता ने उन्हें दिया है. डोनेशन का काम साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स लगातार कर रहे हैं लेकिन नॉर्थ इंडिया में इस पहल की शुरुआत की अक्षय कुमार ने. अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का भारी-भरकम कॉन्ट्रिब्यूशन किया. उसके बाद से इंडस्ट्री के तमाम छोटे-बड़े नाम अपनी सहूलियत के हिसाब से इस फंड में पैसे जमा करवा रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन, कॉमेडियन कपिल शर्मा, टी-सीरीज़ हॉन्चो भूषण कुमार, 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी जैसे नाम शामिल हैं. कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई बडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी. लेकिन उनके करियर की ब्रेकथ्रू मूवी रही 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (2018). आगे वो 'पति पत्नी और वो' के ऑफिशियल रीमेक और 'लुका छुपी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी 'लव आज कल'. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही सिरे से खारिज़ कर दिया. आने वाले दिनों में कार्तिक 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी हिट फिल्मों के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं.
वीडियो देखें: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अक्षय ने PM केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement