The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • karnataka leader of opposition...

'सावरकर और जिन्ना नास्तिक थे, दोनों ने देश को बर्बाद किया'- कर्नाटक में विपक्ष के नेता बोले

कर्नाटक में इस समय सावरकर के पोस्टर को लेकर विवाद चल रहा है.

Advertisement
Karnataka Congress on Savarkar
बीके हरिप्रसाद, विनायक सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
धीरज मिश्रा
25 अगस्त 2022 (Updated: 25 अगस्त 2022, 12:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक (Karnataka) में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने कहा है कि विनायक दामोदर सावरकर (VD Savarkar) और मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammed Ali Jinnah) 'नास्तिक' थे. ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर पर बवाल चल रहा है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी जिन्ना से प्यार करती है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 

'मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों को क्या कहा जाए, जिन्होंने वीर सावरकर की आत्मकथा नहीं पढ़ी है, उनके जीवन पर अध्ययन नहीं किया है और उनके ऊपर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. सावरकर नास्तिक व्यक्ति थे. मुहम्मद अली जिन्ना भी ऐसे ही शख्स थे. दोनों ने देश को बर्बाद किया है.'

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद का ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के उस ऐलान के बाद भी आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो सावरकर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 'वीर सावरकर रथ यात्रा' निकालेंगे. येदियुरप्पा ने कहा था

'ये कहना गलत होगा कि वीर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे. जिन्हें धर्म और राष्ट्र की जानकारी नहीं है, वे ही इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान दे सकते हैं. वीर सावरकर पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का बयान उनकी गरिमा के अनुरूप नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 

‘यदि वे (सिद्धारमैया) इस तरह का बयान देते रहेंगे तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. हम लोगों के बीच वीर सावरकर की देशभक्ति को फैलाएंगे. ये सब शांतिपूर्ण तरीके से होगा, हम भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे.’

सावरकर के पोस्टर पर विवाद

इससे पहले हिंदुत्ववादी संगठन श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने धमकी दी थी कि अगर किसी ने सावरकर के पोस्टर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो वे उसके हाथ काट देंगे.

दरअसल, कर्नाटक में हिंदू संगठनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर राज्य के विभिन्न पंडालों में विनायक दामोदर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर्स लगाने का ऐलान किया. इसके बाद कांग्रेस ने सावरकर की तस्वीरें लगाने के कदम का विरोध करने की बात की थी.

मुतालिक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था,

'हमने फैसला किया है कि हम राज्य के करीब 15,000 स्थानों पर वीर सावरकर और तिलक की तस्वीरें लगाएंगे. हम इन दो स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का अभियान चलाना चाहते हैं.'

मुतालिक ने दावा किया कि कुछ बीजेपी विधायक भी इसमें शामिल हो रहे हैं, खास तौर से बेलागावी में. हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने प्रत्येक पंडाल के लिए 150 रुपये का बजट बनाया है, जहां ये पोस्टर लगाए जाएंगे.

वीडियो: UP की फ्री राशन योजना बंद, 15 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement