The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • karnataka congress mla raju kage threatened people of electricity cuts if didnt get more votes

'मुझे ज्यादा वोट ना मिले तो....', कांग्रेस विधायक ने सरेआम जनता को दी धमकी, वीडियो Viral

Congress MLA Raju Kage ने Karnataka के Belagavi जिले में रैली को संबोधित किया. ज्यादा वोट ना मिलने पर इलाके की बिजली काटने की धमकी दे दी. मामले पर BJP ने कांग्रेस को घेरा है.

Advertisement
karnataka congress mla raju kage threatened people of electricity cuts if didnt get more votes
कागवाड से विधायक हैं राजू कागे (फोटो- X/@rajukage)
pic
ज्योति जोशी
2 मई 2024 (Updated: 2 मई 2024, 09:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक राजू कागे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है (Congress MLA Raju Kage Viral). वीडियो एक रैली का है. जनता को संबोधित करते हुए राजू कागे बता रहे हैं कि उन्हें कुछ जगहों पर बहुत कम वोट मिले. इसके बाद वो जनता से वोट की अपील करने की बजाय उन्हें धमकाते नजर आए. विधायक ने सरेआम धमकी दे दी कि इस बार उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिले तो बिजली काट दी जाएगी. मामले को लेकर BJP ने कांग्रेस को घेरते हुए इलेक्शन कमीशन से जांच की मांग की है.

राजू कागे, कागवाड से विधायक हैं. बेलगावी जिले में रैली के दौरान राजू कागे ने कहा,

मुझे 400 कम वोट मिले. मंगवती और शूलू में भी कम वोट मिले. शाहपुरा को भूल जाओ. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा वरना मेरे मुंह में कीड़े पड़ जाएंगे. मुझे नहीं पता आप क्या करेंगे. अगर मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले तो हम आपकी बिजली काट देंगे. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए. याद रखें, मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम रहूंगा.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजू कागे का ये क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस को जमकर सुनाया. पोस्ट में लिखा, 

DK शिवकुमार ने हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को अपने भाई के पक्ष में वोट देने की धमकी दी थी. अब कांग्रेस विधायक राजू कागे ने लोगों से कहा कि अगर वो उन्हें ज्यादा  वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान की बात करती है लेकिन ये धमकी के भाईजान हैं. इलेक्शन कमीशन को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. ये कांग्रेस के अहंकार को दिखाता है. वो सोचते हैं कि मतदाता, जनता जनार्दन नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: BJP विधायक ने मुसलमानों को दी वार्निंग, कहा- "मुझे वोट नहीं दिया तो..."

शहजाद पूनावाला ने वीडियो में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस तरह की धमकी के कई और कथित मामले शेयर किए. उन्होंने राहुल गांधी से जवाब भी मांगा है.

 

वीडियो: वडोदरा से चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी हेमांग जोशी बोले, 'सपने में भी नहीं सोचा था...'

Advertisement