The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kanpur muslims clash with poli...

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद क्यों भड़की हिंसा?

स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान के विरोध में जुलूस निकाला था.

Advertisement
Kanpur violence stone pelting
घटनास्थल की तस्वीरें. (फोटो: आज तक)
pic
धीरज मिश्रा
3 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शुक्रवार 3 जून को दो समुदायों के बीच पथराव हो गया. ये हिंसा नमाज अदा करने के बाद देखने को मिली. मीडिया रिपोर्टों में मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच भिड़ंत होने की बात सामने आ रही है. ये हिंसा ऐसे समय में हुई है जब कानपुर में खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेल पटेल मौजूद हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान के विरोध में जुलूस निकाला था और बाजार बंद करने का आह्वान किया था. बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ये कदम उठाया था. इसके लिए कानपुर परेड चौराहे को चुना गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग यहां बाजार बंद कराने निकले. बताया गया है कि जल्दी ही ये कोशिश हिंसा में तब्दील हो गई और कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें दो लोग घायल हो गए.

हालात काबू करने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठीचार्ज किया था. लेकिन उसके ऐसा करने के बाद यतीमखाना के पास बेकनगंज इलाके में हिंसा भड़क गई. उधर दूसरा पक्ष दुकानें बंद करने का विरोध कर रहा था. हुआ ये कि अपनी-अपनी मांगों के साथ दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक देसी तमंचे से फायर भी किया गया. 

उत्तर प्रदेश एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. उन्होंने कहा स्थिति नियंत्रण में कर बलवाइयों की धरपकड़ की जाएगी. खबर के मुताबिक शुरुआत में हालात को काबू में कर लिया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद हिंसा फिर से शुरू हो गई और कम से कम दो गोलियां चलाई गईं. ऐसे में पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाने की मांग की है.

वहीं कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. पत्थरबाजी हुई थी, लेकिन मौके पर पुलिस बल पहुंच गया, जिसके बाद सिचुएशन कंट्रोल किया गया. नेहा शर्मा ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी. उसके लिए पुलिस-प्रशासन काम कर रहा है.

वीडियो: कश्मीर में बैंककर्मी विजय कुमार की हत्या, पिता बोले- शादी का एल्बम भी नहीं बन पाया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement