The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kanhaiya kumar get ticket nort...

कन्हैया कुमार को टिकट मिला, लेकिन इस बार बिहार से नहीं लड़ रहे

Kanhaiya Kumar इस बार अपना दूसरा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ा था. तब BJP नेता गिरिराज सिंह ने उन्हे हरा दिया था.

Advertisement
congress loksabha candidate list kanhaiya kumar from north east delhi udit raj form north west delhi
CPI(M) के टिकट पर कन्हैया कुमार ने 2019 में बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ा था.(फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
14 अप्रैल 2024 (Updated: 14 अप्रैल 2024, 11:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) इस बार दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में दिल्ली से तीन लोकसभा उम्मीदवार का नाम घोषित किया है. पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वो BJP के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. सात लोकसभा सीटों में से तीन सीट पर कांग्रेस और चार पर AAP चुनाव लड़ रही है.

कन्हैया कुमार इस बार अपना दूसरा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब BJP नेता गिरिराज सिंह ने उन्हे हरा दिया था.

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार के अलावा चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल का टिकट दिया है. उदित राज को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वो BJP के योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उदित राज पहले भी 2014 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. लेकिन तब वो BJP में थे. 2019 में BJP ने उनका टिकट काटकर हंसराज हंस को मौका दिया था. जिसके बाद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस की लिस्ट में ये नाम भी शामिल

कांग्रेस अपनी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के अलावा पंजाब से 6 और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है. पंजाब उम्मीदवारों की बात करें तो पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब सीट से अमर सिंह, बठिंडा सीट से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला सीट से धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सीट से उज्जवल रमण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उज्जवल रमण सिंह, रेवती रमण सिंह के बेटे है. हाल ही में वो सपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे.

 

वीडियो: कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ, अग्निवीर योजना वापस होगी : राहुल गांधी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement