कंगना ने फिर दिलजीत से पंगा ले लिया
फिर ट्वीट पे ट्वीट कर रही हैं.
Advertisement

बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था.
'प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो, तो सुन तो लो आखिर फार्मर्ज बिल है क्या. या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह''कंगना यही नहीं रुकीं. उन्होंने एक और ट्वीट किया. लिखा,प्रिय @diljitdosanjh @priyankachopra अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह 🙂 https://t.co/46xKrtpQt2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
''किसानों को प्रोटेस्ट के लिए उकसाने पर लेफ्ट मीडिया दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों की वाहवाही करता रहेगा. प्रो इस्लामिस्ट और भारत विरोधी फिल्म इंडस्ट्री और ब्रैंड्स उनको ऑफर्स की भरमार लगाए रहेंगे. प्रॉब्लम ये है कि पूरा सिस्टम इस तरह से बना है कि भारत विरोधी फलें-फूलें और इस करप्ट सिस्टम के खिलाफ बहुत कम लोग हैं. मुझे भरोसा है कि अच्छाई और बुराई के बीच हर लड़ाई में जादू होगा. बुराई काफी सशक्त हो गई है'.मंजीत बग्गा नाम के एक यूजर ने आंदोलन को लेकर एक पोस्ट किया तो कंगना उसमें भी चुप नहीं बैंठी. उस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा,People like @diljitdosanjh and @priyankachopra will be hailed by the left media for misleading and encouraging farmers protests,pro Islamists and anti India film industry and brands will flood them with offers and English/living in colonial hangover media houses will (cont) — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
शुक्रिया पाजी लोकल क्रांतिकारी दिलजीत दोसांझ जी को पंजाबी में समझाओ प्लीज़. मुझसे बहुत गुस्सा हो गए थे वो, जब मैंने समझाने की कोशिश की.कंगना ने एक खबर को री-ट्वीट करते हुए लिखा,Thank you paji local krantikari @diljitdosanjh ji ko punjabi mein samjhado please 🙏 Mujhse bahut gussa ho gaye the woh jab maine samjhane ki koshish ki 🙏 https://t.co/KOe1Qljxcm
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
मैंने वही कहा जो आज इंटेलिजेंस कर रही है मगर लोगों ने उस समय ट्रेंड चलाया कि दिलजीत ने कंगना को #$% दिया, जिसका मतलब है दिलजीत ने कंगना का रेप किया, सारे लिबरल्स ने इसे ट्रेंड किया और एक सिंगल औरत का इमोशनली और साइकोलॉजिकली रेप किया और कुछ चियरलीडर्स इस पर तालियां बजा रहे थे...मैंने सबको देखा...कंगना ने ट्वीट किया,
उनका कहना है कि मैं माफी मांगू. जिसने मुझसे माफी मांगने के लिए कहा उन्हें अब मुझसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि आपके पास दूर तक देखने की क्षमता नहीं है, क्लिएरिटी नहीं है, परसेप्शन नहीं है, इसलिए आप मेरा नाम नहीं ले सकते, मेरे नाम का ट्रेंड नहीं चला सकते और मुझे बीजेपी का स्पोक्सपर्सन नहीं कह सकते. अब माफी मांगो...खबर के लिखे जाने तक फिलहाल दिलजीत या प्रियंका की तरफ से इन बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था. फिर बात तब और बढ़ी जब कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बुलाया. कंगना ने शब्दों की सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया. दिलजीत भी पंजाबी भाषा में उनका जवाब देते रहे. लोगों ने दिलजीत का सपोर्ट किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी दिलजीत की बातों को सपोर्ट करते हुए किसानों का समर्थन किया था. मीका सिंह ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया बीते दिनों मीका सिंह ने भी कंगना रनौत को लेकर बात कही थी. उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियों से कहा था कि कंगना पागल हो गई हैं और गलत मंशा से आंदोलन पर टिप्पणियां कर रही हैं. मीका सिंह ने लिखा था कि वह भी कंगना के फैन रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से बुजुर्ग महिला के लिए किए गए कॉमेंट को वह गलत मानते हैं.I said what intelligence saying today but for me people trended Diljit ne Kangana ko pel diya, which means Diljit raped Kangana, this the the trend all librals ran a single woman was emotionally and psychologically raped and there were cheerleaders who clapped... I saw you all.. — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020