कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न स्टार बोला तो बॉलीवुड सितारे भड़क गए
बॉलीवुड में ड्रग्स वाले बयान पर उर्मिला ने घेरा था कंगना को
Advertisement

उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत फोटो- इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद तक पहुंचा तो कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को ही 'गंदा नाला' कहने लगे. इसके विरोध में जया बच्चन ने राज्यसभा में आवाज़ उठायी. अब बॉलीवुड स्टार उर्मिला मातोंडकर ने भी इंडस्ट्री का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा कि पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना कहीं से भी सही नहीं. उर्मिला के इस सपोर्ट पर अब कंगना ने फिर तीखे बोल बोले हैं. कंगना ने उर्मिला को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' बता दिया है.
'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि उर्मिला कभी भी अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं. कंगना ने कहा,
'यहां तक कि उर्मिला भी, वो एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. मुझे पता है ये बहुत प्रबल वाक्य है. लेकिन वो कभी अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं, ये तो तय है. वो किस चीज़ के लिए जानी गईं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए ना? अगर वो टिकट पा सकती हैं तो मैं क्यूं नहीं पा सकती?'कंगना के इस बयान ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. कई सितारे कंगना के विरोध और जया के समर्थन में पहले से थे, अब उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में भी उतर आए. कई स्टार्स ने ट्वीट करके उर्मिला को उनके अभिनय और सिनेमा में योगदान के लिए बधाई दी है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया,
'डियर उर्मिला मातोंडकर जी, मैं आपकी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस को याद कर रही हूं जो आपने 'मासूम', 'चमत्कार', 'रंगीला', 'जुदाई', 'दौड़', 'सत्या', 'भूत', 'कौन', 'जंगली', 'प्यार तूने क्या किया', 'तेज़ाब', 'पिंजर', 'एक हसीना थी'...जैसी कई फिल्मों में दिया है. आपकी एक्टिंग और डांस की कायल हूं. लव यू'अनुभव सिन्हा ने लिखा,Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
'ऐसा फील हो रहा है कि ऐसे व्यक्ति से कहा जा रहा है, जो सबसे खूबसूरत, एलिगेंट, एक्सप्रेसिव एक्ट्रेस में से एक हैं. आपके लिए प्यार उर्मिला मातोंडकर.'इंडियन ज्वैलरी डिज़ाइनर फराह खान अली ने लिखा,Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
'क्लास कभी बड़बड़ाता या शेखी नहीं बघारता. वो बस चमकता है. उर्मिला मातोंडकर, जया बच्चन, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनू सूद, हेमा मालिनी आप सभी चमकते रहिए.'एक यूजर ने लिखा,Class does not rave and rant. It shines through. @UrmilaMatondkar #JayaBachchan @ReallySwara @taapsee @SonuSood @dreamgirlhema You guys Shine BRIGHT — Farah Khan (@FarahKhanAli) September 16, 2020
'उर्मिला इंडस्ट्री की कुछ सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है... अपनी कुछ पावरफुल परफॉर्मेंस से...'उर्मिला की एक फैन ने लिखा,Urmila is one of the most talented actresses who made her own space in bollywood by delivering some really powerful performances.. This scene >> Kangana's whole filmography Pyaar tune kya kiya (2001)#UrmilaMatondkar pic.twitter.com/LLvxUnClvF — Rohan K (@Roflmarathi1) September 16, 2020
'ये रहा उर्मिला के अप्रिसिएशन के लिए पोस्ट, उर्मिला ही एक वजह थीं जिनकी वजह से मैंने रंगीला फिल्म देखी, जहां उन्होंने एक केयर फ्री लड़की का किरदार करके हम सभी को इंस्पायर किया था.'उर्मिला ने क्या कहा था? 'इंडिया टुडे' को इंटरव्यू देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा था कि कंगना को पहले अपने घर से, जहां वो रहती हैं, वहां से ड्रग्स के इस मसले को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए. उर्मिला ने कहा था,Here's #UrmilaMatondkar appreciation post. She's the reason why I watched 'Rangeela' where she plays a carefree girl and aspiring actress. Her performance as possessed woman in 'Bhoot' is remarkable. And her anti-hero role in 'Ek Hasina Thi' made the mark. @UrmilaMatondkar pic.twitter.com/EFuZS6palQ
— Karthika S N (@authorkarthika) September 17, 2020
'पूरा देश इस समय ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है. क्या उनको (कंगना) पता है कि हिमाचल से ही ड्रग्स आते हैं? उन्हें अपने ही राज्य से शुरुआत करनी चाहिए.'उर्मिला ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि कंगना के पास जो भी नाम हैं, जिन्हें वो कहती हैं कि ड्रग्स से जुड़े हुए लोग हैं, उनके नाम नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को दे देने चाहिए ताकि जांच में आसानी हो.आजतक से बोलीं @UrmilaMatondkar - इसी #Bollywood को पीएम मोदी ने न्योता देकर बुलाया था#ATVideo #UrmilaMatondkar (@sahiljoshii) pic.twitter.com/THP3jfRtFb — AajTak (@aajtak) September 16, 2020
वीडियो: