जगन्नाथ मंदिर में ''बीफ प्रमोटर'' यूट्यूबर की एंट्री का आरोप लगा भाजपा ने बवाल मचाया, ये जवाब मिला है
यूट्यूबर कामिया जानी के चैनल Curly Tales पर ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के नए लुक और वहां चल रहे काम से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया गया था. इसमें कामिया ने BJD नेता वीके पांडियन से बातचीत की है. भाजपा के इल्ज़ाम पर कामिया ने कहा कि उन्होंने कभी बीफ नहीं खाया.

मंदिर, बीफ, नेता और सोशल मीडिया. होगा जो नशा यूं तैयार, वो बवाल है. जैसे ओडिशा में हो रहा है. भाजपा कह रही है कि सत्ताधारी बीजू जनता दल के एक बड़े नेता VK Pandian ने जगन्नाथ मंदिर परिसर में एक ऐसी यूट्यूबर से बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जो बीफ को प्रमोट करती हैं. भाजपा पूछ रही है कि कैसे ‘बीफ को प्रमोट करने वाली’ यूट्यूबर कामिया जानी को जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई? अब Curly Tales चलाने वाली Kamiya Jani ने जवाब भी दिया है.
हुआ क्या है?16 दिसंबर 2023 को कर्ली टेल्स यूट्यूब चैनल पर ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के नए लुक और वहां चल रहे काम से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया गया. इस वीडियो में कामिया ने जगन्नाथ मंदिर में चल रहे परिक्रमा प्रोजेक्ट के बारे में वीके पांडियन से बातचीत की. पांडियन, ओडिशा में चल रहे ‘विज़न 5T’ प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का विश्वासपात्र माना जाता है और BJD में शामिल होने से पहले वो सूबे के सबसे ताकतवर नौकरशाह माने जाते थे.
वीडियो में पांडियन कामिया को मंदिर और वहां चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. भाजपा ने इसी वीडियो को लेकर इल्ज़ाम लगाया है. इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा का मुख्य आरोप ये है कि ‘’जानी जैसे गोमांस के सेवन को बढ़ावा देने वाले'' को पवित्र मंदिर के अंदर कैसे एंट्री दी गई. बीजेपी का दावा है कि इस घटना से लाखों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. पार्टी की तरफ से कहा गया कि मंदिर परिसर से वीडियो प्रसारित करना अस्वीकार्य है. ओडिशा बीजेपी के जनरल सेक्रेट्री जतिन मोहंती ने कहा,
“वीके पांडियन ने कामिया जानी को मंदिर में एंट्री देकर अपराध किया है. इस घटना से करोड़ों हिंदुओं और भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं.”
बीजेपी ने पांडियन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है. साथ ही कहा है कि पांडियन और जानी के खिलाफ IPC की धारा 295 A के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत पकड़ा जाना चाहिए. पार्टी ने ये भी कहा कि मंदिर को पुरी शंकराचार्य और पुजारियों के साथ परामर्श के बाद पवित्र किया जाना चाहिए.
कामिया - मैंने कभी बीफ नहीं खायाकामिया जानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा,
“एक भारतीय के तौर पर मेरा लक्ष्य भारत की संस्कृति और विरासत को दुनिया के सामने ले जाना है. मैं सभी ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा कर चुकी हूं. ये सौभाग्य की बात है. आज सुबह न्यूजपेपर में मैंने अपनी जगन्नाथ यात्रा से जुड़ा एक आर्टिकल देखा. किसी ने मुझसे अभी तक संपर्क नहीं किया है. लेकिन मैं ये बात साफ करना चाहती हूं कि मैंने कभी बीफ नहीं खाया है.”
इस मामले में श्रीमंदिर प्रशासन और वीके पांडियन की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.
(ये भी पढ़ें: नवीन पटनायक की विरासत किसे मिलेगी, इशारा हो गया है)
कौन हैं कामिया जानी?कामिया जानी कर्ली टेल्स की फाउंडर और एडिटर इन चीफ हैं. ये Fork Media ग्रुप की एक कंपनी है. कामिया कर्ली टेल्स नाम से ही यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. चैनल पर वो फूड, ट्रैवल से जुड़े वीडियो पब्लिश करती हैं. उनके चैनल पर 27 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इससे पहले कामिया ने ET NOW, Bloomberg TV और CNBC TV18 के लिए भी काम किया है. उन्होंने कर्ली टेल्स शुरू करने के लिए अपनी मीडिया की नौकरी छोड़ी थी.
वीडियो: ओडिशा में बीजू जनता दल बनने के पीछे बीजेपी का ये रोल था!