The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jyotiraditya scindia virat koh...

कोहली, सहवाग की तरह खेलता हूं, चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिलचस्प बयान

आजतक के विशेष कार्यक्रम ‘पंचायत’ में शिरकत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलते हैं.

Advertisement
jyotiraditya scindia comparison with viral kohli sehwag
पंचायत में बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फोटो- इंडिया टुडे और पीटीआई)
pic
लल्लनटॉप
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलते हैं. ये हम नहीं कह रहे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ही अपने इस टैलेंट के बारे में दुनिया को बताया है. इन दिनों भोपाल (Bhopal) में आजतक का विशेष कार्यक्रम ‘पंचायत’ चल रहा है. यहीं शिरकत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलते हैं, क्रिकेट नहीं, राजनीति की पिच पर.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. बोले कि वो प्रतिशोध की राजनीति करने में विश्वास नहीं रखते हैं. ज्योतिरादित्य ने कहा कि वो अपनेआप को ऐसा व्यक्ति मानते हैं जो मध्यप्रदेश के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में 'नहीं'

इंडिया टुडे से जुड़े राहुल कंवल से बात करते हुए सिंधिया ने कहा, 

"मैं कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी की दौड़ में नहीं रहा. न तो मैं पहले CM पद का उम्मीदवार था और न ही आज हूं… हां, मैंने 2018 के चुनाव में योगदान दिया था. परिणाम घोषित होने के बाद, कांग्रेस आलाकमान ने मुझे बताया कि कमलनाथ को सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है. मैंने भी निर्णय का समर्थन किया था. लेकिन, मैं कभी उम्मीदवार नहीं था मुख्यमंत्री पद के लिए तब भी और आज भी नहीं.''

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि 2018 से 2020 तक 15 महीने के लिए "झूठ और लूट" की सरकार बनी थी.

'विराट और सहवाग की तरह खेलता हूं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्रिकेट प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं. इसी के बहाने उन्होंने अपनी राजनीति भी बता दी. कहा कि उन्होंने हमेशा वर्तमान और भविष्य पर ध्यान केंद्रित किया है. बोले, 

“मैं विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलता हूं. अगर मैं विराट और सहवाग की तरह नहीं खेला होता, तो 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरी नहीं होती. मैं अपने अतीत पर ध्यान नहीं देना चाहता.”

सिंधिया ने कहा कि BJP टिकट का बंटवारा उम्मीदवारों को उनकी क्षमता के हिसाब से करती है. आरोप लगाया, ''टिकट किसी की सिफारिश पर नहीं दिए जाते, जैसा कि कांग्रेस में होता है.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर वापसी करने जा रही है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे भी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग ने खुद के अपहरण का वीडियो बनाया, पिता को इंस्टाग्राम पर भेजा, 30 लाख मांग लिए!

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे सचेंद्र ने लिखी है.)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement