JNU में मिली लाश, पुलिसबल मौके पर पहुंचा
मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) फिर चर्चा में है. वजह वहां के कैंपस में हुई कोई हिंसा नहीं, बल्कि एक डेडबॉडी है. खबर है कि JNU में एक लाश मिली है. बताया गया है कि ये लाश JNU कैंपस के जंगल में मिली है.
अलग-अलग सोर्स से आ रही जानकारियों के मुताबिक शुक्रवार 3 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि कि JNU के जंगल में पेड़ से एक शव लटका हुआ है. इसके बाद एसएचओ वीके नॉर्थ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि बॉडी किसकी है. मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस को शव बुरी हालत में मिला है.
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ये डेडबॉडी किसी 40-45 साल के व्यक्ति की लगती है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले में इंक्वारी शुरू कर दी गई है.
इस खबर से जुड़ी और जानकारी के आने का इंतजार है.
वीडियो- JNU में नॉन-वेज को लेकर हुई हिंसा पर वीसी ने क्या नई बात बता दी?