The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jd vance india visit tour us v...

भारतीय मूल की पत्नी, हिंदू रीति रिवाज से शादी...ट्रंप के कट्टर विरोधी जेडी वेंस कैसे बने मिस्टर वाइस प्रेसीडेंट?

J.D. Vance India Visit: जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. वेंस के साथ उनकी पत्नी Usha Vance और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी हैं. पढ़ाई के दौरान ही उषा और जेडी वेंस की मुलाकात हुई थी. इसके बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement
jd vance india visit tour us vice president love marriage with wife usha vance personal life donald trump
जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 अप्रैल 2025 (Updated: 21 अप्रैल 2025, 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं (US Vice President India Visit). वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान जेडी दिल्ली के अलावा, आगरा और जयपुर भी जाएंगें. PM मोदी की बैठक के साथ उनकी टैरिफ और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

कौन है जेडी वेंस?

एक वक्त ऐसा था कि जेडी वेंस ट्रंप के कट्टर आलोचक हुआ करते थे. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्रंप से माफी मांग ली और 2024 के आम चुनाव जीतने के बाद वेंस को उपराष्ट्रपति बनाया गया. अमेरिकी राज्य ओहियो में जन्मे जेम्स डेविड का बचपन बड़ी गरीबी में बीता. मां नशे की आदी थी और पिता ने परिवार छोड़ दिया था. ये तब की बात है जब जेडी बहुत छोटे थे. इसलिए उनका लालन-पालन उनके दादा-दादी ने किया. 2016 में आई किताब “हिलबिल्ली एलीगी (Hillbilly Elegy)” में उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है. अपने दादा-दादी को उन्होंने ‘मां-पापा’ के तौर पर चित्रित किया. ये बुक बेस्टसेलर बनी. 2020 में इस पर एक मूवी भी बनाई गई.

कौन है उषा वेंस?

उषा वेंस का पालन-पोषण पति वेंस की तुलना में ज्यादा आलीशान तरीके से हुआ. अमेरिका के सैन डिएगो में जन्मीं उषा वेंस भारतीय अप्रवासी माता-पिता की बेटी हैं. उनके पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं. माता-पिता दोनों अपनी-अपनी फील्ड के उस्ताद हैं. येल यूनिवर्सिटी से इतिहास और कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने यूके के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री ली. 

J.D. Vance India Visit
अक्षरधाम मंदिर में अपने परिवार के साथ जेडी वेंस (फोटो ANI)

उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के क्लर्क के तौर पर काम किया और हाल ही में मुंगेर, टोल्स एंड ओल्सन के लिए काम किया. हालांकि, जैसे ही ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया, वैसे ही उषा ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

पत्नी उषा से मुलाकात

येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उषा और जेडी वेंस की मुलाकात हुई थी. दोनों ने एक राइटिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती प्यार में. वेंस अपने कॉलेज के दिनों में उषा के साथ उनकी मुलाकात को याद करते हुए बताते हैं,

मैं लगातार उसके बारे में सोचता रहता था, एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने मुझे इस तरह कभी नहीं देखा. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि उषा सिंगल हैं, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने प्यार का इजहार कर दिया.

2014 में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. जब शादी हुई तो जेडी ने अपने नाना-नानी के पारिवारिक नाम के सम्मान में अपना सरनेम वेंस रख लिया. जिसके बाद दोनों के नाम के आगे वेंस लग गया. जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं. एक इंटरव्यू में उषा ने खुद को ईसाई न मानने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का अहम हिस्सा है. 

JD VANCE WITH USHA VANCE
(फोटो: इंडिया टुडे)

जब पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए बनाया था शाकाहारी खाना

जेडी को भारतीय शाकाहारी खाना बेहद पसंद है. ‘जो रोगन एक्सीपीरियंस’ नाम के एक पॉडकास्ट में वाइस-प्रेसिडेंट जेडी वेंस ने बताया कि उनके किचन में उनकी पत्नी उषा की वजह से बड़ा बदलाव हुआ. उषा के आने के बाद ही वो शाकाहारी खाने की तरफ बढ़े. उन्होंने बताया कि जब वो उषा को डेट कर रहे थे. उस दौरान एक बार उन्होंने उषा को इम्प्रेस करने के लिए शाकाहारी खाना बनाया था. उन्होंने बताया,

मैंने सोचा कि मैं कुछ बहुत बढ़िया बनाऊंगा, इसलिए मैंने क्रिसेंट रोल की एक चपटी रोटी बनाई, उसके ऊपर कच्ची ब्रोकली डाली और उसे 45 मिनट के लिए अवन में रख दिया. और वह मेरा शाकाहारी पिज़्ज़ा बन गया. लेकिन देखने में यह बहुत घिनौना था. मैं सोच रहा था ये मैंने क्या किया है?

इस दौरान उन्होंने दूसरों की भी भारतीय शाकाहारी व्यंजन खाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, पीएम मोदी से मीटिंग में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा

जेडी वेंस का राजनीतिक जीवन

2017 में, ट्रम्प के पहले कार्यकाल के शुरुआती दिनों में, वेंस के राजनीति में आने को लेकर कानाफूसी बढ़ गई. इसी वक्त उनकी प्रसिद्धि से बल मिला. 2022 में मध्यावधि चुनाव (Midterm Election) के लिए ओहियो के रिपब्लिकन सीनेटर रॉब पोर्टमैन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. जेडी ने इसे एक मौके की तरह देखा. उनके सुर अचानक बदल गए. उन्होंने पहाड़ी लोगों की विफलताओं के बारे में बात करना कम कर दिया. उन लोगों के बारे में जिस पृष्ठभूमि से वे आते हैं. उन्होंने डेमोक्रेट्स की असफलताओं के बारे में बात करना शुरू कर दिया और फॉक्स न्यूज़ पर दिखना शुरू किया.

एक बार उन्होंने फॉक्स न्यूज के होस्ट टकर कार्लसन से कहा था, 

संयुक्त राज्य अमेरिका को निःसंतान महिलाओं के एक समूह द्वारा चलाया जा रहा है. जो अपने जीवन और अपने द्वारा चुने गए विकल्पों से दुखी हैं. इसलिए वे देश के बाकी हिस्सों को भी दुखी बनाना चाहती हैं.

हालांकि, बाद में वेंस ने अपनी टिप्पणी को "मूर्खतापूर्ण" बताया और सफाई देते हुए कहा कि वे यह कहना चाह रहे थे,

हमारा देश लगभग एंटी चाइल्ड (बाल-विरोधी) बन गया है

2021 में उन्होंने ट्रंप से माफी मांग ली. साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद वे डॉनल्ड ट्रंप के करीबी बन गए और 2021 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले वेंस ने 2022 के आम चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रयान को हराया था. जनवरी, 2023 में उन्होंने सीनेटर के पद की शपथ ली.

JD VANCE WITH TRUMP
(फोटो: इंडिया टुडे)

जेडी वेंस का राजनीतिक सफर जारी है. वे 2028 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. क्योंकि अमेरिकी संविधान में निर्धारित नियमों के मुताबिक, वे 2028 का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 78 वर्षीय ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले अब तक के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं. वहीं, 40 साल के वेंस ‘सफलता से मात्र एक सीढ़ी दूर हैं.’ 

वीडियो: ट्रंप-ज़ेलेंस्की में हुई बहस से दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, एक्सपर्ट ने सब बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement