1 मार्च 2017 (Updated: 28 फ़रवरी 2017, 03:17 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
गुरमेहर कौर वाले मसले पर वीरेंदर सहवाग और रंदीप हुड्डा को मिलने वाले जवाबों में अब जावेद अख्तर का जवाब भी शामिल हो गया है. और जावेद अख्तर ने इस बात का ध्यान रखा है कि गुरमेहर के खिलाफ बोलने वाले हर एक व्यक्ति को कायदे से मिर्ची लगे.
अगर आपको याद हो, बीजेपी के मंत्री किरण रिजिजू ने बीते दिन ट्वीट किया था: 'इस युवा लड़की (गुरमेहर) का दिमाग कौन प्रदूषित कर रहा है?'
जावेद अख्तर ने बिना रिजिजू का नाम लिए जवाब दिया है: 'लड़की का तो पता नहीं लेकिन आपका दिमाग कौन प्रदूषित कर रहा है, मिस्टर मिनिस्टर, ये मुझे मालूम है.'
और इतने पर भी जादू चुप नहीं हुए. उन्होंने सहवाग पर तिरछी सी टिप्पणी की. बबिता फोगाट को भी नहीं बख्शा.
'अगर कोई कम पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या रेसलर एक लड़की को ट्रोल करें तो मैं समझ सकता हूं. लेकिन ये पढ़े लिखे लोगों को क्या हुआ?'
इसके बाद जावेद ने कहा, 'मिस्टर मिनिस्टर, आपने पहले तो 'लेफ्ट' पर ये गलत आरोप लगाया कि वो सैनिकों की मौत पर खुश हो रहे हैं. दूसरी बात ये कि आप ABVP के बारे में कुछ नहीं कहते. ये घटिया पक्षपात है.'
और इसके बाद कुछ लोग अपनी नीयत के मुताबिक जावेद अख्तर को ट्रोल करने आए. मगर जावेद ने उन्हें वैसे ही चुप करा दिया, जैसे वो बेचारे मीडिया को करवा देते हैं.
जावेद अख्तर अक्सर तेजाबी बातें बोलते आए हैं. और मिसरी लपेटने की जगह सीधी-सपाट बातें करते दिखाई देते हैं. लगे रहो जादू, मिर्ची लगती रहे.
पढ़ें: